लड़की संग होटल पहुंचा बुजुर्ग, मन में थे कई अरमान, चंद मिनट में खुल गई पोल

1 month ago

Last Updated:March 13, 2025, 07:43 IST

Kolkata : कोलकाता के एक बुजुर्ग ने होटल में एक रूम बुक कराया. इसके बाद वो दिल्ली की महिला के साथ वहां पहुंचा. उसका इरादा नेक नहीं था. महिला इस बुजुर्ग के प्‍लान से अंजान थी. महिला थोड़ी ही देर में हो...और पढ़ें

लड़की संग होटल पहुंचा बुजुर्ग, मन में थे कई अरमान, चंद मिनट में खुल गई पोल

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (AI Picture)

नई दिल्‍ली. कोलकाता के एक बजुर्ग ने बढ़ती उम्र के बावजूद भी काफी अरमान पाले हुए थे. वो अपने अकेलेपन से परेशान था. यही वजह है कि अपनी इच्‍छाओं को पूरा करने के लिए इस शख्‍स ने एक पूरा प्‍लान तैयार किया. सोशल मीडिया की मदद से उसने एक पूरा षडयंत्र तैयार किया, जिसमें दिल्‍ली की एक लड़की फंस भी गई. महिला कोलकाता आई और बुजुर्ग के साथ होटल रूम पहुंची. हालांकि कुछ ही मिनट में इस बुजुर्ग का राज खुल गया. पुलिस ने इस शख्‍स के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है. महिला को नौकरी दिलाने का झांसा देकर दिल्‍ली से कोलकाता बुलाया गया था. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.

कोलकाता पुलिस ने सोमवार को यह पुष्टि की कि 7 मार्च को दक्षिण कोलकाता के एक होटल में दिल्ली की एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में एक वरिष्ठ नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता मौजूदा वक्‍त में कोलकाता में ही नौकरी कर रही है. इस वारदात के बाद मौके से भाग निकली थी. शुरुआती में सदमे के कारण कुछ दिन तक वो चुप्प रही लेकिन बाद में आगे आकर उसने औपचारिक शिकायत दर्ज कराई.

होटल-कम-बार में काम करती है युवती
महिला ने अपने बयान में कहा कि खुद को व्यवसायी बताने वाले आरोपी ने उसे नौकरी देने के बहाने अपने होटल के कमरे में बुलाया था. कमरे में उसके साथ रेप किया गया. बाद में उसे मुंह खोलने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई. आरोपी कोलकाता के भवानीपुर का रहने वाला है. अपने घर से कुछ दूरी पर ही उसने एक होटल में इस वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता कोलकाता में एक बार-कम-रेस्तरां में काम करती है. वो पहले तो डर के मारे चुप रही, लेकिन बाद में उसने पुलिस से संपर्क करने का साहस जुटाया. उसकी शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.

First Published :

March 13, 2025, 07:43 IST

homenation

लड़की संग होटल पहुंचा बुजुर्ग, मन में थे कई अरमान, चंद मिनट में खुल गई पोल

Read Full Article at Source