लव अफेयर में आखिर क्या हुआ जो प्रेमी ने प्रेमिका के साथ ही 'कांड' कर दिया?

12 hours ago

Last Updated:May 02, 2025, 12:45 IST

Gopalganj Crime News: बिहार के गोपालगंज में युवक दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया है. उसने शक के चक्कर में प्रेमिका की हत्या कर चेहरा तेजाब से जला दिया. गोपालगंज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया...और पढ़ें

लव अफेयर में आखिर क्या हुआ जो प्रेमी ने प्रेमिका के साथ ही 'कांड' कर दिया?

आरोपी प्रेमी बृज किशोर और मृतक प्रेमिका सुधा कुमारी. गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित.

हाइलाइट्स

गोपालगंज में प्रेमी ने प्रेमिका का मर्डर कर चेहरा तेजाब से जला दिया.प्रेमी ने हत्या के बाद चेहरे को जलाकर पहचान छिपने की कोशिश की. गोपालगंज में प्रेम प्रसंग में शक के चलते प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की.

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज से सनसनीखेज़ वारदात सामने आई है जहां एक प्रेम प्रसंग ने खौफनाक मोड़ ले लिया और शक की आग में जलते प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं अपनी पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. घटना गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के बखरौर जद्दी गांव की है. एक प्रेम कहानी कैसे शक और सनक में बदल कर हत्या में तब्दील हो गई, ये वारदात उसका खौफनाक उदाहरण है. आइये जानते पूरा मामला क्या है.

बताया जा रहा है कि बीते 20 वर्षीय सुधा कुमारी 21 अप्रैल को शौच के बहाने घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. 23 अप्रैल को पुलिस ने अपहरण के बदले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली. इसके बाद 25 अप्रैल को एक ग्रामीण को लीची बाग़ के पास तेज दुर्गंध आई. जब ग्रामीणों ने झाड़ियों में जाकर देखा तो वहां सुधा का सड़ा-गला शव मिला. चेहरा एसिड से झुलसा हुआ था और शरीर फूल चुका था.

गोपालगंज एसपी ने यह कहा
गोपालगंज एसपी अवधेश कुमार के अनुसार, पुलिस ने जब कॉल डिटेल खंगाली तो घटना के दिन सुधा और एक युवक बृज किशोर राम के बीच बातचीत का पता चला. पूछताछ में बृजकिशोर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. बृज किशोर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसे शक था कि सुधा किसी और से बात करती है. गुस्से में उसने सुधा की हत्या कर दी और फिर मोबाइल तोड़कर तालाब में फेंक दिया.

ऐसे शुरू हुआ था लव अफेयर
गोपालगंज पुलिस के अनुसार, बृज किशोर डेढ़ साल पहले मृतका के घर ट्रैक्टर चलाता था, उसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध बना था. युवती को उसी ने सिम कार्ड दिया था ताकि वे चोरी-छिपे बात कर सकें. पुलिस ने मोबाइल और बाकी सबूत बरामद कर लिए हैं और आरोपी बृज किशोर और उसके ममेरे भाई को जेल भेज दिया गया है.

Location :

Gopalganj,Bihar

homenation

लव अफेयर में आखिर क्या हुआ जो प्रेमी ने प्रेमिका के साथ ही 'कांड' कर दिया?

Read Full Article at Source