Last Updated:August 10, 2025, 11:44 IST
Tantrik News: 21वीं सदी में भी ऐसे लोगों की बड़ी तादाद है, जो जादू-टोने पर विश्वास करते हैं. इसके चक्कर में फंसकर कई बार लोग अपना सबकुछ गंवा बैठते हैं. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है.

सूरत. श्रद्धा और धर्म की आड़ में काली करतूत करने वाले एक लंपट भुवानी की चौंकाने वाली घटना सूरत से सामने आई है. इसमें अपनी संतान प्राप्ति के लिए ससुर की पितृविधि करवाने गई महिला के साथ आरोपी ने पहले प्राइवेट लग्जरी बस और फिर अपने घर बुलाकर कई बार हवस का शिकार बनाया. इस मामले में अडाजण पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज होने पर मामले की जांच शुरू कर दी है और मामला प्रकाश में आते ही हड़कंप मच गया.
जानकारी के अनुसार, मूल बोटाद की निवासी और वर्तमान में सूरत के अडाजण क्षेत्र में रहने वाली 25 साल की महिला ने दो साल पहले प्रेम विवाह किया था. दो साल का समय बीतने के बावजूद उसे संतान सुख प्राप्त नहीं हुआ. इसलिए वह अपने पति के साथ बोटाद जिले के गढ़डा तालुका के चिरोड़ा गांव के भुवानी गंगाराम रामचरणदास के पास पहुंची. आरोप है कि वहां लंपट भुवानी गंगाराम ने घुटने टेककर परिवार में पितृदोष होने की बात कही और विधि करने के बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा ऐसा कहा. इस तरह संतान प्राप्ति की लालच में दंपति ने पितृदोष की बात को सच मानकर बोटाद के भुवानी गंगाराम पर विश्वास कर लिया.
महिला के साथ ज्यादती
इसके बाद डेढ़ महीने पहले विधि करने के बहाने आरोपी गंगाराम सूरत की पीड़ित महिला के घर आया और कथित रूप से काला जादू और वशीकरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया. हालांकि, परिवार में सब कुछ ठीक हो जाएगा, ऐसी लालच में विवाहित महिला ने यह बात किसी को नहीं बताई. इस घटना के बाद अगस्त महीने की शुरुआत में इस आरोपी ने अपनी हवस पूरी करने के लिए पितृदोष की विधि के नाम पर इस विवाहित महिला को अकेले अपने घर चिरोड़ा बुलाया. महिला का आरोप है कि वहां भी आरोपी ने उनके साथ रेप किया. आरोपी ने महिला को अपने घर में दो दिन तक जबरन रखा.
थाने पहुंचा पति
उधर, इतना समय बीतने के बावजूद भी महिला जब घर नहीं पहुंची तो उनका पति अडाजण पुलिस स्टेशन पहुंचा. घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने भुवानी को सूरत बुलाने के लिए विधि करने के नाम पर एक जाल बिछाया. जिससे हवसखोर आरोपी पीड़िता को लेकर एक निजी लग्जरी बस के माध्यम से भावनगर बोटाद से सूरत आने के लिए निकला. आरोप है कि इस यात्रा के दौरान भी आरोपी ने चलती बस में महिला से शारीरिक संबंध बनाए. इस पूरी घटना के बारे में पीड़ित महिला ने अडाजण पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
खुद को हनुमानजी का भक्त बताता है आरोपी
गौरतलब है कि इस मामले में हवसखोर आरोपी गंगाराम अपने आप को हनुमानजी का भक्त मानता है और वह दो बच्चों का पिता है. पीड़िता भी बोटाद की निवासी होने के कारण उसे पहचानती थी. विवाह के दो साल बाद भी उन्हें संतान प्राप्त नहीं होने पर वह गंगाराम के पास पहुंची थीं. तब धर्म, आस्था, श्रद्धा और पितृदोष की आड़ में आरोपी ने उनके साथ बार-बार दुष्कर्म किया. फिलहाल युवती की शिकायत के आधार पर अडाजण पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और लंपट भुवानी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही महिला का बयान दर्ज कर उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजने की तैयारी चल रही है. इसके अलावा, बस के ड्राइवर और अन्य स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना की पूरी जानकारी सामने आ सके.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
First Published :
August 10, 2025, 11:44 IST