लश्कर हैंडलर ने सरकारी जमीन पर बना लिया 'घर', पुलिस ने बुलडोजर से किया जमींदोज

18 hours ago

Last Updated:March 22, 2025, 16:06 IST

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग में लश्कर-ए-तैयबा के हैंडलर हारून रशीद गनी से जुड़े अवैध घर को ध्वस्त किया. गनी 2018 से पाकिस्तान से आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है.

लश्कर हैंडलर ने सरकारी जमीन पर बना लिया 'घर', पुलिस ने बुलडोजर से किया जमींदोज

हारून रशीद गनी 2018 से ही पाकिस्तान से काम कर रहा है.

हाइलाइट्स

अनंतनाग में लश्कर हैंडलर का अवैध घर ध्वस्त किया गया.हारून रशीद गनी 2018 से पाकिस्तान से आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है.पुलिस ने सरकारी जमीन पर बने अवैध घर को बुलडोजर से गिराया.

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी हैंडलर हारून रशीद गनी से जुड़े अवैध रूप से बने घर को ध्वस्त कर दिया. 2018 से पाकिस्तान से काम कर रहे हारून रशीद गनी को राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता को कमजोर करने के मकसद से आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है.

पुलिस ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से उन्होंने रेखा हसनपोरा में अवैध रूप से बने एक घर और नींव को ध्वस्त कर दिया, जिससे कब्जा किए गए सरकारी जमीन को वापस लिया गया. पुलिस के अनुसार, यह संपत्ति हरून राशिद गनी की थी, जो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा एक जाना-माना आतंकवादी हैंडलर है.

पुलिस के बयान में कहा गया, “हरून राशिद गनी, जो 2018 से पाकिस्तान से काम कर रहा है, को राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता को कमजोर करने के उद्देश्य से आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने में शामिल पाया गया है.” पुलिस ने कहा कि यह ऑपरेशन आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने और उनके समर्थन ढांचे को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन का हिस्सा है.

उन्होंने कहा कि अनंतनाग पुलिस कानून और व्यवस्था बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि कोई भी व्यक्ति या समूह सरकारी जमीन का अवैध गतिविधियों के लिए दुरुपयोग न कर सके.

Location :

Srinagar,Jammu and Kashmir

First Published :

March 22, 2025, 16:03 IST

homeuttar-pradesh

लश्कर हैंडलर ने सरकारी जमीन पर बना लिया 'घर', पुलिस ने बुलडोजर से किया जमींदोज

Read Full Article at Source