लापरवाह, गैर जिम्मेदार,अपरिपक्व...ASI मौत मामले में फुलकाहा SHO सस्पेंड हुए

7 hours ago

Last Updated:March 18, 2025, 15:25 IST

Araria News: अररिया में एएसआई राजीव रंजन की मौत मामले में फुलकाहा थाना अध्यक्ष रौनक कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है. डीआईजी पीके मंडल ने जांच में प्रशासनिक त्रुटि पाई. वहीं, मुख्य आरोपी अनमोल यादव अभी भी फ...और पढ़ें

लापरवाह, गैर जिम्मेदार,अपरिपक्व...ASI मौत मामले में DIG ने SHO को सस्पेंड किया

एएसआई राजीव रंजन मौत मामले में पूर्णिया डीआईजी पीके मंडल ने फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार सिंह को निलंबित किया

हाइलाइट्स

एएसआई राजीव रंजन मौत मामले में थानाध्यक्ष निलंबित.ASI मौत का मुख्य आरोपी अनमोल यादव अभी भी फरार.DIG की रिपोर्ट में छापेमारी में प्रशासनिक त्रुटि पाई गई.

अररिया. बिहार के अररिया में एएसआई रंजन राजीव रंजन मौत मामले में फुलकाहा थाना अध्यक्ष रौनक कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी पीके मंडल ने जांच के बाद की है. उन्होंने अपनी जांच में पाया कि छापेमारी में प्रशासनिक त्रुटि थी और फुलकाहा थाना अध्यक्ष का नेतृत्व गैर जिम्मेदाराना था. डीआईजी की जांच के अनुसार थानाध्यक्ष ने लापरवाही के साथ अपरिपक्व छापेमारी की योजना बनाई, इसलिए उनकी अनुशासनहीनता पर कार्रवाई की गई है. इस बीच पुलिस वैन के ड्राइवर अजय पासवान को पुलिस केंद्र में वापस बुला लिया गया है.

इस बीच अररिया में एएसआई राजीव रंजन मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि सिर में अंदरूनी चोट लगने की वजह से एएसआई राजीव रंजन की मौत हुई थी. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस द्वारा साझा नहीं किया गया है. अररिया एसपी अंजनी कुमार ने मौखिक तौर पर जानकारी दी है कि मुख्य आरोपी गांजा तस्कर अनमोल यादव की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है, वहीं अब पुलिस कुर्की को लेकर भी कार्रवाई करने जा रही है.

घटना के 5 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक गांजा तस्कर अनमोल यादव पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. बता दें कि 18 नामजद में 6 अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है जबकि गांजा तस्कर अनमोल यादव समेत 12 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी अंजनी कुमार ने कहा है कि जल्द हीं सभी अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई होगी.

बता दें कि बीते 12 मार्च की रात यानी होली से ठीक पहले नरपतगंज के फुलकाहा थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीपुर चौक पर गांजा तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने छापेमारी की थी. इस दौरान आरोपियों को छुड़ाने के लिए उनके समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया था. इस हमले में दारोगा राजीव रंजन बुरी तरह से घायल हो गए थे और गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई थी.

First Published :

March 18, 2025, 15:25 IST

homebihar

लापरवाह, गैर जिम्मेदार,अपरिपक्व...ASI मौत मामले में DIG ने SHO को सस्पेंड किया

Read Full Article at Source