Last Updated:November 03, 2025, 11:16 IST
Lenskart IPO GMP : लेंसकार्ट के आईपीओ को निवेशकों ने पहले ही दिन हाथोंहाथ लिया और अब इसका जीएमपी भी लगातार बढ़ता जा रहा है. मौजूदा जीएमपी पर ही यह लिस्ट होता है तो हर स्टॉक पर निवेशकों को 85 रुपये का फायदा होगा.
लेंसकार्ट का आईपीओ 10 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होगा. नई दिल्ली. चश्मे और लेंस बेचने वाली कंपनी लेंसकार्ट (Lenskart) ने बाजार में जब अपना आईपीओ उतारा तो उसे खुद उम्मीद नहीं थी कि निवेशक इस कदम भरोसा जताएंगे. आईपीओ आने के पहले दिन ही इसका ज्यादातर हिस्सा सब्सक्राइब हो गया, जबकि दूसरे दिन भी निवेशकों की खरीदारी जारी रही. अगर ग्रे मार्केट पर नजर डालें तो इसके आईपीओ का जीएमपी इसकी लिस्टिंग पर बड़े मुनाफे का संकेत दे रहा है. कंपनी का आईपीओ 31 अक्टूबर को शुरू हुआ था और 4 नवंबर को बंद होगा.
लेंसकार्ट ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 382 से 402 रुपये के बीच फिक्स किया था. इसे 37 इक्विटी शेयरों के लॉट में उतारा गया था. इसका मतलब है कि निवेशक 37 शेयरों से कम की खरीद नहीं कर सकेंगे. इस आईपीओ के जरिये कंपनी ने 7,278 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. आईपीओ की शुरुआत 31 अक्टूबर से हुई थी, लेकिन एंकर निवेशकों के लिए 30 अक्टूबर को ही खोल दिया गया था.
पहले दिन कितना सब्सक्रिप्शन
लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ शुक्रवार को पहले दिन ही 1.13 गुना सब्सक्राइब हो गया था. एनएसई के आंकड़े देखें तो पता चलता है कि कंपनी ने 9,97,61,257 शेयरों के लिए अपना आईपीओ खोला था. पहले दिन ही इसके 11,22,94,482 शेयरों के लिए निवेशकों ने बोलियां लगाईं. इसमें क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स का सब्सक्रिप्शन 1.42 गुना रहा है. खुदरा निवेशकों के लिए निर्धारित कोटा भी पहले ही दिन 1.31 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. हालांकि, गैर संस्थागत निवेशकों के लिए निर्धारित कोटा पहले दिन 41 फीसदी ही सब्सक्राइब हुआ है.
कब लिस्ट होंगे आईपीओ के शेयर
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 6 नवंबर को किया जाएगा. कंपनी ने बीएसई और एनएसई पर आईपीओ लिस्ट कराने की डट 10 नवंबर रखी है. लेंसकार्ट की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और साल 2010 में इसने ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचना शुरू किया था. कंपनी का पहला ऑफलाइन स्टोर साल 2013 में दिल्ली में खोला गया और आज इसके स्टोर मेट्रो, टीयर-1, टीयर-2 शहरों के साथ दक्षिण एशिया और मिडिल ईस्ट में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है.
जीएमपी बता रहा कितना होगा मुनाफा
इनवेस्टोग्रेन के मुताबिक, लेंसकार्ट का जीएमपी करीब 85 रुपये प्रीमियम पर ट्रेडिंग दिखा रहा. अगर आईपीओ के अपर प्राइस यानी 401 रुपय के भाव पर देखें तो जीएमपी अभी करीब 21.14 फीसदी उछाल पर दिख रहा है. अगर इसी प्रीमियम पर स्टॉक लिस्ट होते हैं तो 487 रुपये का भाव मिलेगा. इस भाव पर निवेशकों को एक लॉट के आईपीओ पर 3,145 रुपये का मुनाफा होगा.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 03, 2025, 11:16 IST

9 hours ago
