लॉरेंस गैंग का है करोड़ो का खेल-बेल, ऐसे लगता है जान की कीमत, ये है पूरी लिस्ट

2 days ago

जवैलर्स से ₹20000000, प्रॉपर्टी डीलर से 3 करोड़, फिल्मी स्टाइल में चलता है लॉरेंस बिश्नोई गैंग, इतनी है जान की कीमत

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

जवैलर्स से ₹20000000, प्रॉपर्टी डीलर से 3 करोड़, फिल्मी स्टाइल में चलता है लॉरेंस बिश्नोई गैंग, इतनी है जान की कीमत

नई दिल्ली. साल 2012 में एक 19 साल के लड़के को जेल की सजा होती है. उसे राजस्थान के भरतपुर जेल में कैद किया जाता है. जब उसे एक केस के सिलसिले में जब उसे पंजाब के मोहाली (पंजाब) में पेशी के लिए ले जाया जाता है तो वह पुलिस के चकमा देते हुए हिरासत से फरार हो जाता है. हालांकि, काफी मशक्कत के बाद साल 2016 में उसे पुलिस दोबारा गिरफ्तार करने में सफल हो जाती है. तब से वह जेल में है. फिलहाल उसे गुजरात के साबरमती जेल में कैद किया है. वहीं, से वह गैंग को ऑपरेट करता है.

किसी को यकीन नहीं होगा कि आने वाले दिनों में यह एक लड़का देश के खतरनाक गैंगस्टर बन जाएगा. जेल के अंदर से ही ऐसे कारनामों को अंजाम दिया कि जेल से बाहर रहने वाले उसके नाम से आने वाले कॉल या घमकी पर जान की भीख मांगने लगते हैं. उसके कहे अनुसार फिरौती की रकम चुकाने के लिए राजी हो जाते हैं. पंजाबी गायक सिद्धु मुसेवाला की हत्या करवा कर लाइमलाइट में आने वाला लॉरेंस विश्नोई आजकल फिर से चर्चे में है. महाराष्ट्र के नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कराने के बाद फिर से काफी चर्चे हैं.

जेल से ही पूरे भारत में या कह सकते हैं कि देश-विदेश में गैंग को ऑपररेट करता है. उसके निर्देश पर उसके गुर्गे देशभर में काम को अंजाम देते हैं. लेकिन, सबसे बड़ी बात है कि जेल के बाहर से उसके गैंग को ऑपरेट कौन करता है. शायद किसी को पता होगा कि जेल के बाहर उसका एक भाई है, जो उसके सारे कामों को अंजाम देता है. लॉरेंस का भाई अनमोल विदेशी धरती से गैंग को ऑपरेट करता है. लोगों को जान से मारने की घमकी देकर उन्होंने फिरौती की रकम से अकूत संपत्ति कमाई है. उसके परिवार के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है, हालांकि इन संपत्ति का कोई वारिश नहीं है.

आइये समझते हैं लिस्ट देखते हैं लॉरेंस क्राइम कंपनी का सालाना टर्न ओवर और उनके फिरौती की टारगेट. लॉरेस गैंग की रंगदारी वसूलने की रेट लिस्ट तक तैयार की जा चुकी है. लॉरेस के गैंगस्टरों ने अपने टारगेट के ज़िंदा रहने की कीमत 50 लाख से लेकर 10 करोड़ तक रखी हुई है. लॉरेस गैंग के निशाने पर ज्यादातर वो लोग होते है जिनके पास या तो ब्लैक मनी होती है या वो खुद गैरकानूनी तरीके से बेहिसाब दौलत कमा रहे होते है. जिसमें बुकी/ सटेरी सबसे ज्यादा शामिल है-

यहां रही लिस्ट-

– बुकी से 5 से करोड़- दुबई में मौजूद तमाम बुकी की लिस्ट लॉरेस गैंग के पास मौजूद है. इसमें अधिकतर भारतीय हैं. – लग्जरी कारों के शोरूम वालों से 5 करोड़ – म्यूजिक इंडस्ट्री वालों से 5 करोड़ से 10 करोड़ इसमें जिसमे पंजाबी सिंगर्स प्रोड्यूसर डायरेक्टर फाइनेंसर शामिल – बिल्डर से 2 से 5 करोड़ – ज्वैलर्स से 1 से 2 करोड़ -प्रॉपर्टी डीलर से 2 से 3 करोड़ – रेस्टोरेंट और स्वीट शॉप वालों से 50 लाख से 1 करोड़ -सटेरियों से 2 से 5 करोड़ -अवैध कॉल सेंटर चलाने वालों से 2 से 5 करोड़ -शराब कारोबारियों से 1 से 3 करोड़ -हवाला कारोबारियों से 5 से 10 करोड़

Tags: Lawrence Bishnoi

FIRST PUBLISHED :

October 20, 2024, 07:23 IST

Read Full Article at Source