लोकसभा चुनाव 2024, राजस्थान में यह रहेगा 2 चरणों का पूरा शेड्यूल, जानें सबकुछ

1 month ago

 Election Commission of India)

राजस्थान में यूं होगा दो चरणों में मतदान. पीला रंग पहला चरण और नीला रंग दूसरा चरण. (Photo Credit: Election Commission of India)

जयपुर. लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही अब बीजेपी और कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों ने कमर कस ली है. भारत निर्वाचन आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देशभर के पूरे चुनाव शेड्यूल को मीडिया के साथ साझा किया है. देशभर में सात चरणों में होने वाले आम चुनाव के तहत राजस्थान में पहले और दूसरे चरण में वोटिंग होगी. पहला चरण 19 अप्रेल और दूसरा चरण 26 अप्रेल को होगा. राजस्थान में पहले चरण में 12 सीटों और दूसरे चरण में 13 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती देशभर में एक साथ 4 जून को होगी.

चुनाव आयोग के अनुसार राजस्थान में पहले चरण में 19 अप्रेल को श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, अलवर, भरतपुर, करौली- धौलपुर, दौसा और नागौर सीट के लिए वोट डाले जाएंगे. इस चरण के लिए अधिसूचना 20 मार्च को जारी की जाएगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथ 27 मार्च होगी. 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. प्रत्याशी 30 मार्च तक नाम वापस ले सकते हैं. उसके बाद 19 अप्रेल को इन सीटों के लिए मतदान होगा.

लोकसभा चुनाव 2024, राजस्थान में यह रहेगा 2 चरणों का पूरा शेड्यूल, जानें नामांकन तिथि से लेकर वोटिंग तक सबकुछ

दूसरे चरण का यह रहेगा पूरा कार्यक्रम
चुनाव आयोग के शेड्यूल के अनुसार दूसरे चरण में टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 26 अप्रेल को मतदान होगा. इस चरण के लिए 28 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी. 4 अप्रेल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. पांच अप्रेल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. आठ अप्रेल तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकता है. उसके बाद 26 अप्रेल को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे.

Rajasthan Lok Sabha Election, Rajasthan Lok Sabha Election Schedule, Lok Sabha Election Rajasthan Schedule, Lok Sabha Election, Lok Sabha Election 2024, Rajasthan Lok Sabha Election Date, Rajasthan Lok Sabha Election Voting Date, Rajasthan Lok Sabha Election Schedule, Rajasthan Lok Sabha Election Important Dates, Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Complete Information, Jaipur News, Jaipur, Jaipur , Rajasthan News, Rajasthan

राजस्थान में यह रहेगा लोकसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम. (Photo Credit: Election Commission of India)

राजस्थान में 10 साल से लोकसभा सीटों पर बीजेपी है काबिज
राजस्थान में बीजेपी अपने 15 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है. वहीं कांग्रेस ने अभी तक 10 प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में उतारे हैं. राजस्थान में बीजेपी बीते 10 साल से लोकसभा की सभी 25 सीटों पर काबिज है. राजस्थान में बीते विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने कांग्रेस को बेदखल कर सत्ता में वापसी की है. बहरहाल चुनाव का शेड्यूल जारी होने के बाद वोटिंग तिथि की तस्वीर साफ हो चुकी है. अब बीजेपी और कांग्रेस को शेष बचे प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करना है.

.

Tags: Jaipur news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

March 16, 2024, 18:12 IST

Read Full Article at Source