Live now
Last Updated:March 18, 2025, 11:30 IST
Parliament Budget Session Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ ही देर में लोकसभा में बोलने वाले हैं. वह प्रयागराज में हाल ही में संपन्न हुए महाकुंभ को लेकर सदन में अपनी बात रखेंगे. उधर सोनिया गांधी...और पढ़ें

प्रधानमंत्री अब से कुछ ही देर में लोकसभा में बोलने वाले हैं. (File photo)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ ही देर में लोकसभा में बोलने वाले हैं. वह प्रयागराज में हाल ही में संपन्न हुए महाकुंभ को लेकर सदन में अपनी बात रखेंगे. उधर सोनिया गांधी ने आज राज्यसभा में मनरेगा का मुद्दा उठाया, तो वहीं उनकी बेटी व केरल से कांग्रेस सांसद ने अपने क्षेत्र के किसानों का मुद्दा उठाया.
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज पांचवां दिन हैं. इस दौरान लोकसभा में रेलवे के अनुदान मांगों पर चर्चा होगी, जबकि राज्यसभा में मणिपुर बजट पर बहस होगी. इसके अलावा संसद में आज नागपुर हिंसा को लेकर हंगामे के आसार है. दरअसल कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत नागपुर दंगों पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है.
राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मणिपुर बजट पर चर्चा का जवाब देंगी, वहीं लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेलवे के अनुदान मांगों पर उठे सवालों का जवाब देंगे. वहीं, तृणमूल कांग्रेस (TMC) पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन को भारत रत्न देने की मांग करेगी.
Parliament Budget Session Live: लोकसभा में कुछ ही देर में बोलेंगे पीएम मोदी, महाकुंभ को लेकर रखेंगे अपनी बात
संसद बजट सत्र लाइव: प्रधानमंत्री अब से कुछ ही देर में लोकसभा में बोलने वाले हैं. वह प्रयागराज में हाल ही में संपन्न हुए महाकुंभ को लेकर सदन में अपनी बात रखेंगे.
Parliament Budget Session LIVE: अभी गृहस्थ, कल से वानप्रस्थय... किसानों के मुद्दे पर ये क्या बोल गए कृषि मंत्री शिवराज
संसद बजट सत्र लाइव: आज मेरे बेटे की शादी का रिसेप्शन है… सबको निमंत्रण है… इसके बाद से कल से मैं वानप्रस्थ हो जाऊंगा… पूरा जीवन किसानों की सेवा में लगा दूंगा… अभी तो गृहस्थ हूं. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के मुद्दे पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मजाकिया लहजे में यह बात कही.
Parliament Budget Session LIVE: संसद में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
संसद बजट सत्र लाइव: संसद की कार्यवाही दोनों सदनों में शुरू हो गई है. लोकसभा में प्रश्नकाल लिया गया, जबकि राज्यसभा की कार्यवाही “तालिका पर पत्र रखने” की प्रक्रिया के साथ प्रारंभ हुई.
Parliament Budget Session LIVE: संसद में भी नागपुर हिंसा की होगी गूंज, कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने दिया चर्चा का नोटिस
संसद बजट सत्र लाइव: औरंगजेब की कब्र को लेकर जारी विवाद के नागपुर में सोमवार शाम हिंसा भड़क गई. इस मुद्दे की गूंज आज संसद के बजट सत्र में भी होने के आसार हैं. कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने राज्यसभा में इस मुद्दे चर्चा के लिए नोटिस दिया है.
राज्यसभा के कार्य संचालन और प्रक्रिया संबंधी नियमों के तहत नियम 267 के तहत दिए नोटिस में रेणुका चौधरी ने लिखा कि यह सदन शून्यकाल और प्रश्नकाल तथा अन्य निर्धारित कार्यों से संबंधित नियमों को निलंबित कर नागपुर, महाराष्ट्र में सांप्रदायिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था के पूर्ण रूप से विफल होने पर चर्चा करे.
उन्होंने कहा, ‘नागपुर ने अपने 300 वर्षों के गतिशील इतिहास में कभी दंगे नहीं देखे थे. पिछले कुछ दिनों में, खुद मुख्यमंत्री की तरफ से 300 साल पुराने इतिहास को हथियार बनाकर विभाजन, भटकाव और अशांति पैदा करने के प्रयास किए गए हैं. संविधान के तहत मुख्यमंत्री का कर्तव्य शांति और सौहार्द बनाए रखना तथा कानून-व्यवस्था को कायम रखना है, लेकिन वे अपने राजधर्म निभाने में असफल रहे हैं।
रेणुका ने कहा कि यह राज्य में बढ़ते सांप्रदायिक तनाव को लेकर गंभीर चिंता उत्पन्न करता है. इसके अलावा, भाजपा-शासित राज्य सरकार की कथित भूमिका भय और विभाजन का माहौल बनाने में दिखाई देती है, जो राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों से ध्यान हटाने की एक सोची-समझी रणनीति प्रतीत होती है। इससे सामाजिक अशांति और अधिक बढ़ रही है. यह भाजपा-शासित राज्य सरकार और केंद्र सरकार की गंभीर जिम्मेदारी बनती है कि वे इस सांप्रदायिक हिंसा को रोकें, ताकि यह देश के अन्य हिस्सों में न फैल सके.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 18, 2025, 10:46 IST