Last Updated:November 06, 2025, 09:26 IST
वंदेभारत एक्सप्रेस न सिर्फ देश के लोगों की पसंदीदा ट्रेन बन चुकी है बल्कि विदेशी मेहमानों की पसंद भी बनती जा रही है. ये मेहमान सोशल मीडिया में वीडियो डालकर ट्रेन की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और सुझाव भी दे रहे हैं. आइए जानें पूरा मामला-
पति-पत्नी और तीन बेटियों ने किया वंदेभारत का सफर.नई दिल्ली. वंदेभारत एक्सप्रेस देश की पसंदीदा ट्रेन बनने के साथ ही विदेशी मेहमानों की खास बनती जा रही है. यही वजह है कि ये मेहमान सफर के दौरान मिलने वाली सुविधाओं की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे हैं और लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं, सुझाव भी दे रहे हैं. आइए जानें पूरा मामला-
इंग्लैंड के एक परिवार ने वंदेभारत का सफर किया. इसमें पति पत्नी के साथ तीन बेटियां थीं. उन्होंने इसका वीडियो बनाया और पूरे सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने लिखा, टिकट सिर्फ ग्यारह पाउंड यानी बारह सौ रुपये प्रति व्यक्ति का और ऊपर से खाना मुफ्त मिल रहा है. इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता है.
महिला ने वीडियो में बताया कि इसका टिकट इतना सस्ता और खाना भी साथ में स्वादिष्ट दिया गया. बेटियों को पहले ट्रे मिल गई. ट्रे में डाइट नमकीन, करमेल पॉपकॉर्न, आलू की टिक्की, मैंगो जूस और अदरक वाली चाय का पाउडर था. पहले तो थोड़ा कन्फ्यूज रहा कि ये पाउडर क्या है, फिर गर्म पानी आया, चाय बनाई. एक घूंट पीया और बोल पड़ी, वाह! ये तो कमाल की चाय है, खुशबू भी लाजवाब.
View this post on Instagram
इसमें उसने कैप्शन लिखा, “भारतीय ट्रेन का खाना! हम डर रहे थे, पर चाय ने दिल जीत लिया.” वीडियो को अब तक सवा करोड़ लोग देख चुके हैं।. लोग कमेंट में लिख रहे हैं, “वंदे भारत हमारी शान है, अगली बार एग्जीक्यूटिव क्लास ट्राई करो.” कोई बोला, “भारत के बारे में अच्छी बातें सुनकर मजा आया.” कोई सलाह दे रहा, “अब तेजस, राजधानी और विस्टाडोम भी सफर करो.”
वीडियो में बच्चियां ट्रे लिए मुस्कुरा रही हैं, मम्मी चाय पी रही हैं और पूरा हिंदुस्तान गर्व से कह रहा है, “वंदे भारत में आपका स्वागत है!” आईसीएफ बनी वंदेभारत ट्रेन पूरी तरह से मेक इन इंडिया है. इसमें कवच सिस्टम लगा है, जिससे सामने से अवरोध आने पर अपने आप भी ब्रेक लग जाएगी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 06, 2025, 09:22 IST

5 hours ago
