वक्‍फ बिल संसद का कानून है, सबको मानना पड़ेगा... शाह की संसद मे दहाड़

23 hours ago

Parliament Waqf Bill LIVE: केंद्र सरकार ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पेश कर दिया. राज्यसभा में यह गुरुवार को पेश किया जाएगा. इस विधेयक को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तनाव बढ़ गया है. सरकार इसे पारित कराने के लिए तैयार है, वहीं विपक्ष इसे असंवैधानिक बता रहा है. चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा, वक्‍फ का मतलब होता है अल्‍लाह के नाम पर संपत्‍त‍ि का दान. यह इस्‍लाम के दूसरे खलीफा श्रीउमर के समय अस्‍त‍ित्‍व में आया. यह एक प्रकार का चैर‍िट्रेबल एंडोमेंट है. सरकारी संपत्‍त‍ि का दान नहीं कर सकते, उसी का कर सकते हैं जो हमारा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, अनजाने में या राजनीतिक कारणों से, विपक्षी सांसदों द्वारा कई गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं. वक्फ का मतलब है ‘अल्लाह के नाम पर धार्मिक दान के लिए दान’. वक्फ एक प्रकार का धर्मार्थ बंदोबस्ती है जिसे वापस लेने का कोई इरादा नहीं है. वक्फ बोर्ड में किसी गैर-मुस्लिम सदस्य को नियुक्त करने का कोई प्रावधान नहीं है. हम ऐसा नहीं करना चाहते. मुसलमानों के धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा.

चर्चा के दौरान सपा सांसद मोहिबुल्लाह ने सरकार से तीखे सवाल पूछे. उन्‍होंने कहा, हमें अपने संविधान के अनुसार किसी भी धर्म का पालन करने की अनुमति दी गई है. वक्‍फ संशोधन बिल समानता और धर्म के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है और इसे देश का दूसरा सबसे बड़ा बहुमत कभी स्वीकार नहीं करेगा. हमारे देश में सूफी संतों की समृद्ध परंपरा है और आप हमारे प्रार्थना करने के अधिकार को खतरे में डाल रहे हैं. क्‍या आप हमसे प्रार्थना करने का अध‍िकार भी छीन लेंगे. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने उन्‍हें जवाब द‍िया.

इससे पहले नीतीश कुमार के सांसद ललन सिंह ने कहा, वक्‍फ बिल पर भ्रम फैलाया. बिल में सभी के साथ न्‍याय होगा. बिल में ऐसा कुछ भी नहीं है जो मुस्‍ल‍िम विरोध दिखाता हो. उन्‍होंने ये भी कहा क‍ि अगर आपको मोदीजी का चेहरा देखना पसंद नहीं तो मत देख‍िए मोदी की ओर. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, वक्‍फ बिल मुसलमानों से बहुत कुछ छीन लेगा. आप सौगात-ए-मोदी मत दीजिए, मुसलमानों को रोजगार दे दीजिए, उनकी छाती पर गोली मारना बंद कीजिए.

इसी बीच डीएमके सांसद ए राजा ने सरकार से पूछा क‍ि आपको मुस्‍ल‍िमों से जुड़ा इतना महत्‍वपूर्ण बिल पेश करना था, लेकिन एक भी मुस्‍ल‍िम सांसद नहीं मिला जो इस बिल को पेश कर सके. उन्‍होंने कहा, रिजिजू इतनी बेतुकी कहानी कहने की हिम्मत कहां से मिली? अगर उन्‍होंने जो कुछ कहा वह जेपीसी रिपोर्ट से मेल खाता है, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. जेपीसी ने तमिलनाडु का दौरा किया और वक्फ संपत्तियों पर आपकी कहानी को ध्वस्त कर दिया. उन्हें इस बिल को पेश करने के लिए एक भी मुस्लिम सांसद नहीं मिला. आज यह तय होगा कि देश इस देश के धर्मनिरपेक्ष मूल सिद्धांतों पर चलेगा या सांप्रदायिक ताकतों पर.

Amit Shah On Waqf Amendment Bill LIVE: गरीब को खाना देकर धर्म बदल दोगे, अब ऐसा नहीं चलेगा- गृहमंत्री अमित शाह

वक्‍फ संशोधन बिल पर सवाल उठाने वालों को जवाब देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, आपत्ति क्या है? वक्फ तो दान है भाई और दान अपनी संपत्ति का किया जा सकता है. किसी और की संपत्ति का नहीं किया जा सकता. सबको अपना धर्म का अनुसरण करने का अधिकार है. कोई शौक से करें मगर लोभ, लालच, भय से धर्म परिवर्तन नहीं कराया जा सकता। किसी गरीब के पास खाना नहीं है, खाना देकर उसका धर्म बदल दोगे, ये अब नहीं चलेगा.

Waqf Amendment Bill LIVE: वक्फ धार्मिक है, लेकिन इसका बोर्ड धार्मिक नहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने दूर किया भ्रम

वक्‍फ बिल पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया कि प्रशासनिक उद्देश्यों के लिए बोर्ड और परिषद में गैर-मुस्लिम सदस्यों की नियुक्ति की जा सकती है. “क्या हिंदू, जैन या सिख चैरिटी कमिश्नर दूसरे धर्म से नहीं हो सकते? आप देश को तोड़ देंगे. अगर उन्होंने 2013 में बिल में संशोधन करके इसे अतिवादी नहीं बनाया होता तो इस बिल की जरूरत नहीं थी. वे हमसे वक्‍फ संपत्‍त‍ियों का हिसाब न रखने के लिए कहते हैं. यह धन गरीब मुसलमानों का है, अमीर बोर्ड का नहीं. वक्‍फ धार्मिक है, लेकिन इसका बोर्ड धार्मिक नहीं है.

Waqf Amendment Bill LIVE: हम ऐसा नहीं लिख रहे हैं कि कोर्ट में नहीं जा सकते- गृहमंत्री अमित शाह ने क‍िया साफ

गृहमंत्री अमित शाह ने वक्‍फ बिल पर कहा, हम ऐसा नहीं लिख रहे हैं कि कोर्ट में नहीं जा सकते. विपक्ष पर हमला करते हुए उन्‍होंने कहा, आपने तो कर दिया था कि एक ऑर्डर को कोई कोर्ट में चैलेंज नहीं कर सकता. पूरा संविधान समाप्त कर दिया. हम ऐसा कोई भी काम नहीं करने जा रहे हैं.

Waqf Amendment Bill LIVE: बंगाल के मुसलमान भी सुन रहे हैं- सौगत रॉय पर अमित शाह ने साधा निशाना

अमित शाह तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय पर निशाना साधते हुए कहा, मैं दादा की टेंशन समझ रहा हूं कि बंगाल के मुसलमान भी सुन रहे हैं तो उनको टेंशन होना स्वाभाविक है. शाह ने उस वक्‍त सौगत रॉय पर निशाना साधा जब वे गृहमंत्री के बीच में बोलने की कोश‍िश कर रहे थे.

Waqf Amendment Bill LIVE: बंगाल के मुसलमान भी सुन रहे हैं- सौगत रॉय पर अमित शाह ने साधा निशाना

अमित शाह तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय पर निशाना साधते हुए कहा, मैं दादा की टेंशन समझ रहा हूं कि बंगाल के मुसलमान भी सुन रहे हैं तो उनको टेंशन होना स्वाभाविक है. शाह ने उस वक्‍त सौगत रॉय पर निशाना साधा जब वे गृहमंत्री के बीच में बोलने की कोश‍िश कर रहे थे.

Waqf Amendment Bill LIVE:वोट बैंक खड़ा करने के ल‍िए खेल क‍िया गया- वक्‍फ बोर्ड बिल पर गृहमंत्री अमित शाह

लोक सभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 1995 तक वक्फ की काउंसिल और वक्फ बोर्ड था ही नहीं. ये जो भ्रम पैदा किया किया जा रहा है कि ये एक्ट मुस्लिम भाइयों के धार्मिक क्रियाकलापों और उनकी दान की हुई संपत्ति को दखल करने के लिए है…यह वोट बैंक खड़ा करने के लिए किया जा रहा है.

Waqf Amendment Bill LIVE: चैरिटी कमिश्नर हिंदू होगा तो क्रिश्चियनों के ट्रस्ट का कैसे देखरेख करेगा? शाह ने पूछा सवाल

अमित शाह ने कहा, विपक्ष चाहता है कि इनके राज में जो मिलीभगत चली वह चलती रहे. यह नहीं चलेगी. आप सोच‍िए चैरिटी कमिश्नर हिंदू होगा तो क्रिश्चियनों के ट्रस्ट का कैसे देखरेख करेगा? चैरिटी कमिश्नर क्रिश्चियन होगा तो जैनियों के और हिन्दुओं के ट्रस्ट का कैसे देखरेख करेगा? अब बताओ कि ट्रस्ट के चैरिटी कमिश्नर अलग अलग देश तोड़ दोगे? देश भर के मुसलमान भाइयों बहनों को कहता रहना चाहता हूं, आपके वक्फ में एक भी नॉन मुस्लिम नहीं आएगा. एक्ट में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है.

Waqf Amendment Bill LIVE: वक्फ में कोई गैर इस्लामिक सदस्य आएगा ही नहीं- अमित शाह

वक्‍फ बोर्ड बिल पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, वक्‍फ को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. जबक‍ि साफ है क‍ि वक्‍फ में कोई गैर इस्‍लामिक सदस्‍य नहीं आएगा. वक्‍फ के मुताबिक, उस चीज का ही दान किया जा सकता है जो हमारा है. सरकारी संपत्ति का दान मैं नहीं कर सकता. किसी और की संपत्ति का दान मैं नहीं कर सकता. दान उसी चीज का किया जाता है जो हमारा है.

Waqf Amendment Bill LIVE: देश को धर्म के आधार पर बांटने में ही आपका फायदा, कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल का बीजेपी पर हमला

वक्फ विधेयक पर बात करते हुए कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, आपने नौकरियों और एमएसपी के वादे किए हैं, लेकिन इन्हें हकीकत बनाने के लिए कोई कानून नहीं लाया है. अपनी प्राथमिकताओं को देखें – यह कानून दिखाता है कि आपका एजेंडा केवल देश को धार्मिक आधार पर विभाजित करना है.

Waqf Amendment Bill LIVE: प्रार्थना करने का अध‍िकार भी छीन लेंगे क्‍या? अख‍िलेश के सांसद ने सदन में पूछा सवाल

सपा सांसद मोहिबुल्लाह ने कहा, “हमें अपने संविधान के अनुसार किसी भी धर्म का पालन करने की अनुमति दी गई थी. यह विधेयक समानता और धर्म के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है और इसे देश का दूसरा सबसे बड़ा बहुमत कभी स्वीकार नहीं करेगा. वक्फ अधिनियम इन वक्फ बोर्डों को वैधानिकता देने के लिए लाया गया था, न कि इन निकायों को दबाने के लिए. उन्होंने कहा, “हमारे देश में सूफी संतों की समृद्ध परंपरा है और आप हमारे प्रार्थना करने के अधिकार को खतरे में डाल रहे हैं. आप लोगों से मुस्लिम के रूप में पंजीकरण करने के लिए कह रहे हैं ताकि अगर कोई मुस्लिम नहीं है, तो कोई वक्फ नहीं होगा. वक्फ बोर्ड की स्वतंत्रता खत्म हो रही है क्योंकि प्रमुख की नियुक्ति सरकार करेगी। वे स्वतंत्रता संग्राम के योगदान को भी स्वीकार नहीं करते। अगर वे वक्फ को नहीं जानते तो वे वक्फ की रक्षा कैसे करेंगे?”

Waqf Amendment Bill LIVE: घोटाले में आ रहा खरगे का भी नाम- अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा, यह बिल भ्रष्टाचार, धोखा और धार्मिक सामंतवाद के खिलाफ है और हम उसके खिलाफ रहेंगे. कर्नाटक में जो घोटाले हुए उसमें इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी का नाम भी आता है. कर्नाटक की विधानसभा में कांग्रेस के एक नहीं अनेक नेताओं के नाम आए, जिन्होंने वक्फ की प्रॉपर्टी को खाने का काम किया है। हजारों करोड़ के घोटाले करने का काम किया है.

Waqf Amendment Bill LIVE: लाल टोपी वालों के काले कारनामे बताउंगा - अनुराग ठाकुर पर सपा पर हमला

वक्‍फ बिल पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, लाल टोपी वालों का मैं बताऊंगा. यूपी में 2017 में जब आपकी सरकार थी, तब क‍ितने घोटाले हुए, आपकी सरकार आने से पहले घोटाले कितने थे? एक नहीं अनेक. लेकिन इनके काले कारनामे आज खत्म हो जाएंगे.

Waqf Amendment Bill LIVE: लाल टोपी वालों के काले कारनामे बताउंगा - अनुराग ठाकुर पर सपा पर हमला

वक्‍फ बिल पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, लाल टोपी वालों का मैं बताऊंगा. यूपी में 2017 में जब आपकी सरकार थी, तब क‍ितने घोटाले हुए, आपकी सरकार आने से पहले घोटाले कितने थे? एक नहीं अनेक. लेकिन इनके काले कारनामे आज खत्म हो जाएंगे.

Waqf Amendment Bill LIVE: बाबा का संविधान चलेगा का मुगल‍िया फरमान नहीं, अनुराग ठाकुर का विपक्ष पर करारा हमला

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, कांग्रेस देश में भ्रम फैलाने का काम कर रही है. वे लाल क‍िताब लेकर चलते हैं, लेकिन वह संव‍िधान नहीं है. बाबा साहब कहते थे क‍ि एक देश एक संव‍िधान होना चाह‍िए. भारत में बाबा साहेब का संविधान चलेगा, मुगल‍िया फरमान नहीं.

Waqf Amendment Bill LIVE: हर शर्तें मुसलमानों पर ही लागू क्‍यों होतीं- इमरान मसूद

वक्‍फ बिल पर चर्चा करते हुए इमरान मसूद ने कहा, जेडीयू भी कहती है, टीडीपी भी कहती है और सहयोगी दल भी कहते हैं कि हमने गलत यूजर को खत्म करने का काम कर दिया. माननीय अध्यक्ष जी, मैं इसकी धारा तीन और वन के बारे में बात करना चाहता हूं. इसके अंदर वक्‍फ यूजर था उसको हटा दिया गया. वक्‍फ की जमीनों पर सरकारी कब्‍जा है. हर शर्तें मुसलमानों पर लागू की जाती हैं. यह बिल संव‍िधान विरोधी है.

Waqf Amendment Bill LIVE: वक्‍फ प्रॉपर्टी पर अब मुकदमे होंगे- इमरान मसूद

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, आपने हक दे द‍िया अब वक्‍फ प्रॉपर्टी पर मुकदमे होंगे. लोगों को परेशान क‍िया जाएगा. आप मुझे बता दीजिए क‍ि इससे मुसलमानों को कहां परेशानी नहीं होगी. इमरान मसूद ने कहा, 20 परसेंट लोग ये नहीं बता पाएंगे क‍ि पाकी और नापाकी क्या होती है? तो आप वक्‍फ को क्या जानेंगे. ये जो बार बार कह रहे हैं कि मुस्लिम मत सदस्य, गैर मुस्लिम सदस्य शामिल होने चाहिए, नहीं होने चाहिए. वक्फ को मुसलमान समझता है, जानता है. इसकी जो जरूरत है उसको पहचानता है. इसलिए इस बात को कहा जा रहा है. वरना सारा समय प्रबंधन जो वक्फ बोर्ड का है वो तो सरकारों के ही हाथ में. लेकिन इसमें जो सबसे बड़ी बात है कि बार बार यह शोर मच रहा है.

Waqf Amendment Bill LIVE: बिल को ड्राफ्ट करने वालों को वक्‍फ की जानकारी नहीं-इमरान मसूद

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, वक्‍फ बिल को ड्राफ्ट करने वालों को वक्‍फ की जानकारी ही नहीं. वक्‍फ को मुसलमान ही समझता है और जानता है. हर मुसलमान के लिए जो इसकी हैसियत है वो अपनी हैसियत के हिसाब से अपनी प्रॉपर्टी को या किसी भी चीज को अल्लाह की राह में वक्फ करता है और इस वक्त के जो ड्राफ्ट करने वाले लोग थे, जिन्होंने बिल ड्राफ्ट किया था, उनमें मैक्सिमम लोग थे जिनको वक्फ के बारे में जानकारी नहीं थी.

Waqf Amendment Bill LIVE:वोट के ल‍िए नहीं, हम वतन के ल‍िए जीते हैं- श्रीकांत शिंदे

एकनाथ शिंदे के बेटे और श‍िवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा, हमें उद्धव गुट के रुख से हैरानी होती है. बाला साहेब होते तो उद्धव गुट का वक्‍फ बिल पर यह रुख देखकर दुखी जरूर होते. हम वोट के लिए नहीं वतन के लिए जीने वाले लोग हैं. वक्‍फ के नाम पर सालों तक भ्रष्‍टाचार होता रहा. अब नया वक्‍फ बिल इस भ्रष्‍टाचार को रोकेगा.

Waqf Amendment Bill LIVE: मुस्‍ल‍िमों से मोहब्‍बत की वजह बिहार चुनाव तो नहीं- अरंविंद सावंत

उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने कहा, सरकार का मुसलमानों से मोहब्‍बत कहीं बिहार चुनाव की वजह से तो नहीं. क्‍योंक‍ि हमने कभी बंटोगे तो कटोगे का नारा सुना था और सौगात-ए-मोदी बंटते हुए देख रहे हैं. बीजेपी के मन में कुछ ओर ही है आपको जमीन हड़पनी है.

वक्‍फ की जमीनों पर ये कब्‍जा करेंगे: अमानतुल्‍लाह खान

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर दिल्ली वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और AAP नेता अमानतुल्लाह खान ने कहा, कल अमित शाह ने 123 जगहों का जिक्र किया और कहा कि ये मुख्य जगहों की जमीनें हैं जिसमें हम कोर्ट नहीं जा सकते अपील नहीं कर सकते. इसके पीछे और क्या मकसद है?…ये कहना बेकार है कि कोई भी जमीन को वक्फ की जमीन बता दी जाए… ये वक्फ की जमीनों पर कब्जा कर करके कई चीजें बना रहे हैं- राजस्व रिकॉर्ड में जो वक्फ के पास नहीं है उस पर ये कब्जा कर लेंगे.

Read Full Article at Source