Last Updated:April 04, 2025, 18:54 IST
Waqf Bill News: वक्फ बिल को लोकसभा के साथ ही राज्यसभा से भी पास किया जा चुका है. विपक्षी कांग्रेस पार्टी के नेता इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती भी दे चुके हैं. इन सबके बीच बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम हुआ है.

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने पार्लियामेंट हाउस में राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है.
हाइलाइट्स
सोनिया गांधी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की मुलाकातराज्यसभा से वक्फ बिल पास होने के बाद हुआ यह डेवलपमेंटकांग्रेस नेता वक्फ बिल को सुप्रीम कोर्ट में दे चुके हैं चुनौतीनई दिल्ली. वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पारित किया जा चुका है. राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही यह वक्फ बिल कानून बन जाएगा. इसके साथ ही वक्फ कानून में किए गए संशोधन अमल में आ जाएंगे. कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने वक्फ बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. इन सब राजनीतिक घटनाक्रम के बीच एक और वाकया हुआ है, जिससे राजनीतिक गलियारे में हलचल मची हुई है. दरअसल, कांग्रेस की सीनियर लीडर और राज्यसभा सदस्य सोनिया गांधी ने पार्लियामेंट हाउस में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है वाइस-प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के X हैंडल से किए गए पोस्ट में बस मुलाकात की बात कही गई है. इसका कोई ब्योरा नहीं दिया गया है. हालांकि, इन दोनों की मुलाकात के बाद कयासबाजी का दौर शुरू हो गया है.
सोनिया गांधी की जगदीप धनखड़ से मुलाकात का कोई ब्योरा सामने नहीं आया है, लेकिन वक्फ बिल को लेकर मचे घमासान के बीच इसको काफी अहम माना जा रहा है. दरअसल, कांग्रेस ने वक्फ बिल के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. कांग्रेस के सीनियर लीडर मोहम्मद जावेद बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती भी दे दिया है. वहीं, सोनिया गांधी ने एक बैठक में पार्टी सांसदों और नेताओं को इस बिल के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का निर्देश दे चुकी हैं. कुल मिलाकर कांग्रेस वक्फ बिल पर लंबी लड़ाई लड़ने के मूड में है. बता दें कि मनमोहन सरकार के दौरान भी वक्फ से जुड़े कानून में संशोधन किया गया था.
सोनिया गांधी ने पार्टी सांसदों को क्या दिए निर्देश?
संविधान सदन में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में बोलते हुए सोनिया गांधी ने दावा किया कि लोकसभा के माध्यम से विधेयक को जबरन आगे बढ़ाया गया है. सोनिया गांधी ने प्रस्तावित एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक की भी आलोचना की और इसे संविधान का उल्लंघन बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसका कड़ा विरोध करेगी. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे.
सुप्रीम कोर्ट में याचिका
वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा से पारित हो गया है. इसके बावजूद विधेयक को लेकर सियासी घमासान थमता नहीं दिख रहा. यही वजह है कि विरोध करने वाले दलों ने कोर्ट का रुख अख्तियार किया है. कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट अर्जी दाखिल की है. कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने वक्फ संशोधन अधिनियम को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. उनका दावा है कि यह मुस्लिम समुदाय के प्रति भेदभावपूर्ण है और उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है. वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा और राज्यसभा दोनों ने मंजूरी दे दी है और अब इसे राष्ट्रपति की मंजूरी का इंतजार है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 04, 2025, 18:40 IST