वक्फ कानून पर SC में सुनवाई शुरू; सिब्बल, सिंघवी की दलीलों की काट रखेंगे मेहता

1 week ago

Live now

Last Updated:April 17, 2025, 14:06 IST

Waqf Act SC Hearing Live Updates: वक्फ संशोधित अधिनियम-2025 के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में लगातार दूसरे दिन सुनवाई शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि सीजेआई संजीव खन्ना, जस्टिस पीवी संजय कुमार और जस्...और पढ़ें

वक्फ कानून पर SC में सुनवाई शुरू; सिब्बल, सिंघवी की दलीलों की काट रखेंगे मेहता

वक्फ संशोधित अधिनियम-2025 के खिलाफ याचिकाओं और इस नए कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा के मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा.

वक्फ संशोधित अधिनियम-2025 को लेकर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई संजीव खन्ना, जस्टिस पीवी संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच आज ‘वक्फ बाय यूजर’ संपत्तियों के मामले पर सुनवाई कर रही है. आज सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता सुप्रीम कोर्ट के कई सवालों पर केंद्र सरकार का जवाब पेश करेंगे. माना जा रहा है कि इस नए कानून के कुछ प्रावधानों पर सुप्रीम कोर्ट आज रोक लगा सकता है.

नए वक्फ कानून के खिलाफ 70 याचिकाएं दाखिल गई हैं, जिस पर बुधवार को करीब 2 घंटे चली सुनवाई चली. इस दौरान वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल समेत अन्य वकीलों ने इस कानून को असंवैधानिक घोषित करने की मांग की थी..सुप्रीम कोर्ट दलिलों को सुनने के बाद अंतरिम आदेश पारित करने जा रहा था, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अंतरिम आदेश पारित करने का विरोध किया.. और सुप्रीम कोर्ट से केंद्र और राज्य सरकारों की दलील सुनने के बाद ही आदेश पारित करने की अपील की..

वहीं वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर भी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. इस मामले पर सुबह 10 बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. कल वक्फ कानून पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ के विरोध में हो रही हिंसा पर चिंता जाहिर की थी. बता दें कि मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में 3 लोगों की जान गई थी, और पथराव में कई पुलिसवाले घायल भी हुए थे.

Waqf Act SC Hearing Live Updates : मुल्क की गांठ मुसलमान, खुल गई तो सबका नुकसान... वक्फ काननू पर बोलीं महबूबा मुफ्ती

नए वक्फ कानून को लेकर पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘मुसलमान इस मुल्क की गांठ ,खुल गई तो मुसलमान तो खत्म हो ही जाएंगे, लेकिन पूरा मुल्क तितर-बितर हो जाएगा. वक्फ कोई मामूली झगड़ा नहीं है. बाबरी मस्जिद के समय और अफजल गुरु के समय भी कोर्ट के पास सबूत नहीं थे, लेकिन लोगों के जज्बात पर फैसला लिया गया, तो उम्मीद आज भी कोर्ट वक्फ मामले में लोगों के जज्बात को देखकर फैसला लेगी.

Waqf Act SC Hearing Live Updates : 'सुप्रीम कोर्ट ने कल ही फैसला लिखना शुरू कर दिया था, लेकिन...' वक्फ कानून पर बोले वकील प्रदीप यादव

वक्फ संशोधित अधिनियम 2025 को लेकर आज लंच ब्रेक के बाद दो बजे से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. इस नए कानून पर आज केंद्र सरकार भी अपना रुख स्पष्ट करने वाली है. इस मामले पर एडवोकेट प्रदीप कुमार ने बताया कि आज अंतरिम आदेश जारी होने की संभावना है, लेकिन आज का दिन इस मामले में निर्णायक हो सकता है.

यादव ने बताया कि कोर्ट ने कल आदेश लिखना शुरू किया था, लेकिन सॉलिसिटर जनरल और कुछ राज्यों के वकीलों ने अपनी बात रखने के लिए और समय मांगा. इन राज्यों ने वक्फ अधिनियम का समर्थन करते हुए हस्तक्षेप याचिका दायर की है। वकीलों के अनुरोध पर मुख्य न्यायाधीश ने मामले को आज के लिए स्थगित कर दिया.

Waqf Act SC Hearing Live Updates : 'सुप्रीम कोर्ट ने कल ही फैसला लिखना शुरू कर दिया था, लेकिन...' वक्फ कानून पर बोले वकील प्रदीप यादव

वक्फ संशोधित अधिनियम 2025 को लेकर आज लंच ब्रेक के बाद दो बजे से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. इस नए कानून पर आज केंद्र सरकार भी अपना रुख स्पष्ट करने वाली है. इस मामले पर एडवोकेट प्रदीप कुमार ने बताया कि आज अंतरिम आदेश जारी होने की संभावना है, लेकिन आज का दिन इस मामले में निर्णायक हो सकता है.

यादव ने बताया कि कोर्ट ने कल आदेश लिखना शुरू किया था, लेकिन सॉलिसिटर जनरल और कुछ राज्यों के वकीलों ने अपनी बात रखने के लिए और समय मांगा. इन राज्यों ने वक्फ अधिनियम का समर्थन करते हुए हस्तक्षेप याचिका दायर की है। वकीलों के अनुरोध पर मुख्य न्यायाधीश ने मामले को आज के लिए स्थगित कर दिया.

Waqf Act SC Hearing Live Updates : 'गरीब मुसलमानों का भला होगा...' नए वक्फ कानून पर बोले किरेन रिजिजू

वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जारी सुनवाई के बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस कानून को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को जानबूझकर सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश हो रही है, जबकि सच्चाई यह है कि मुस्लिम समुदाय का एक बड़ा वर्ग खुद इस कानून के पक्ष में है.

रीजीजू ने साफ तौर पर कहा कि वक्फ की संपत्तियों का इस्तेमाल कई बार उन उद्देश्यों के लिए नहीं हो रहा जिनके लिए वे दी की गई थीं. उन्होंने कहा, ‘कुछ शक्तिशाली लोगों ने वक्फ संपत्तियों का दुरुपयोग किया है. यह गरीब मुसलमानों के अधिकारों का हनन है. वहीं नए वक्फ कानून से गरीब मुसलमानों का भला होगा.’

Waqf Act SC Hearing Live Updates : वक्फ (संशोधन) कानून पर सुप्रीम कोर्ट 2 बजे के बाद करेगा सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट वक्फ (संशोधन) अधिनियम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज दोपहर 2 बजे सुनवाई जारी रखेगा. कल यानी बुधवार को हुई पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने संकेत दिया था कि वह एक अंतरिम आदेश पारित कर सकता है, जिसके तहत ऐसी संपत्तियों को, जिन्हें अदालत ने वक्फ घोषित कर दिया है, चाहे वे ‘वक्फ बाय यूज़र’ हों या ‘वक्फ बाय डीड’, उन्हें डीनोटिफाई नहीं किया जाएगा.

कोर्ट की इस टिप्पणी को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इससे वक्फ संपत्तियों की स्थिति को लेकर चल रही कानूनी बहस को नई दिशा मिल सकती है. याचिकाकर्ताओं ने वक्फ बोर्डों को दी गई कुछ कानूनी शक्तियों और संपत्ति अधिग्रहण के प्रावधानों को संविधान के अनुच्छेद 14, 25 और 26 के उल्लंघन के तौर पर चुनौती दी है.

आज की सुनवाई में कोर्ट की अंतरिम आदेश पर क्या रुख रहता है, इस पर कड़ी नजर बनी हुई है.

Waqf Act SC Hearing Live : मुसलमान सब्र से काम लें... वक्फ कानून को लेकर बोले मौलाना तौकीर रजा

वक्फ कानून को लेकर मौलाना तौकीर रजा ने हिंदुस्तान के मुसलमान से अपील करते हुए कहा है कि मुसलमान सब्र से काम लें. उन्होंने कहा, ‘वक्फ का विरोध कानून के दायरे में रहकर करें, इस वक्त समय मुसलमान के अनुकूल नहीं है.’

Waqf Act SC Hearing Live: मुर्शिदाबाद हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट से क्या है मांग?

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करने वाला है. इस मामले पर वकील शशांक शेखर झा ने जनहित याचिका दायर की है, जिसमें मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी के गठन की मांग की गई है. इसके अलावा याचिका में राज्य की कानून-व्यवस्था की विफलता के लिए पश्चिम बंगाल सरकार से स्पष्टीकरण मांगने की मांग भी की गई है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि प्रशासन के कमजोर रवैये के चलते हिंसा हुई है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 17, 2025, 08:48 IST

वक्फ कानून पर SC में सुनवाई शुरू; सिब्बल, सिंघवी की दलीलों की काट रखेंगे मेहता

Read Full Article at Source