Last Updated:April 02, 2025, 12:04 IST
वक्फ की सबसे ज्यादा संपत्ति देश में किन राज्यों और शहरों में हैं. शहरों में हैदराबाद को वक्फ का सबसे संपन्न शहर कहा जाता है और राज्यों में नार्थ इंडिया का कोई राज्य नहीं बल्कि साउथ के राज्य हैं.

हाइलाइट्स
हैदराबाद में वक्फ की 77,000 संपत्तियां हैं.तेलंगाना देश का सबसे अमीर वक्फ बोर्डसबसे ज्यादा वक्फ संपत्तियां उत्तर प्रदेश मेंवक्फ नियमों में संशोधन करने वाला बिल मोदी सरकार ने लोकसभा में पेश कर दिया है. गैर सरकारी संस्था के तौर पर वक्फ के पास देश में सबसे ज्यादा जमीनें और संपत्तियां हैं. क्या आपको मालूम है कि किन राज्यों और शहरों में वक्फ की सबसे ज्यादा संपत्ति है.
सबसे अधिक वक्फ संपत्ति वाला शहर
अकेले हैदराबाद में ही वक्फ की संपत्तियां सैकड़ों में नहीं बल्कि हजारों हैं. हैदराबाद में वक्फ के पास 77,000 प्रॉपर्टीज हैं. इसीलिए इस शहर को भारत की वक्फ राजधानी माना जाता है. हैदराबाद अकेले देश की 30% वक्फ संपत्तियों का घर है.
हैदराबाद में वक्फ के पास ये बड़ी प्रापर्टी हैं
– मक्का मस्जिद (400 साल पुरानी, 10 एकड़ से अधिक भूमि)
– चारमीनार आसपास की वाणिज्यिक दुकानें (सालाना करोड़ों रुपये की आय).
– दक्कन क्षेत्र के निज़ामों द्वारा दान की गई हज़ारों एकड़ ज़मीन.
तेलंगाना सबसे अमीर वक्फ बोर्ड
देश में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में वक्फ के पास 1.2 लाख संपत्तियां हैं. तेलंगाना का वक्फ बोर्ड देश का सबसे अमीर वक्फ बोर्ड है. आंध्र प्रदेश के पास शाही मस्जिद (कुर्नूल) जैसी संपत्ति है जो 200 सालों से ज्यादा पुरानी ऐतिहासिक संपत्ति. कडपा, अनंतपुर में कृषि योग्य ज़मीनें हैं.
– तेलंगाना वक्फ बोर्ड की सालाना आय ₹500 करोड़ है. (किराए और दान से).
– आंध्र प्रदेश में 85% वक्फ ज़मीनें ग्रामीण इलाकों में हैं.
पहले नंबर पर कौन सा राज्य
वक्फ संपत्तियों के लिहाज से पहले नंबर पर उत्तर प्रदेश आता है. जहां उसके पास 1.5 लाख वक्फ संपत्तियां हैं (देश का 20% से अधिक). लेकिन संपत्तियों की कुल कीमत के लिहाज से वह दूसरे नंबर है.
– लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा और मस्जिदों की ज़मीन उसके पास है.
– कानपुर, मेरठ, मुरादाबाद में औद्योगिक भूमि और धार्मिक स्थल उसके पास.
कर्नाटक में स्थिति
– बेंगलुरु, गुलबर्गा, बीदर में 30,000 से ज्यादा वक्फ प्रॉपर्टीज.
– 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु की 90% वक्फ ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा.
पश्चिम बंगाल
– कोलकाता, मुर्शिदाबाद में ऐतिहासिक मस्जिदें और मकबरे.
– हुगली नदी के किनारे वाणिज्यिक भूमि.
यानि देश के पांच राज्यों में वक्फ के पास सबसे ज्यादा संपत्तियां हैं. ये राज्य उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल हैं.
सबसे मूल्यवान वक्फ संपत्तियों वाले शहर
1. हैदराबाद (तेलंगाना):
मक्का मस्जिद परिसर (अनुमानित मूल्य: ₹5,000 करोड़ से ज्यादा).
चारमीनार आसपास की दुकानें (हर साल ₹50 करोड़ से ज्यादा का किराया).
2. दिल्ली:
– जामा मस्जिद और आसपास की भूमि (3,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति)
– निज़ामुद्दीन दरगाह क्षेत्र की होटल्स और दुकानें.
3. अजमेर (राजस्थान):
– अजमेर शरीफ दरगाह (सालाना चढ़ावा:100 करोड़ रुपए से ऊपर).
4. मुंबई (महाराष्ट्र):
– हाजी अली दरगाह (समुद्र तट के पास प्रीमियम ज़मीन).
रोचक तथ्य
– तेलंगाना का वक्फ बोर्ड देश का सबसे अमीर है, जिसकी संपत्तियों का कुल मूल्य ₹1 लाख करोड़ से ज्यादा आंका गया है.
– उत्तर प्रदेश में वक्फ ज़मीन का 40% हिस्सा कृषि योग्य है, जिससे बोर्ड को बड़ी आय होती है.
– केरल में वक्फ संपत्तियों का प्रबंधन सबसे अधिक पारदर्शी माना जाता है.
– 75% वक्फ संपत्तियों का वास्तविक मूल्य सरकारी रिकॉर्ड से कहीं अधिक है.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
April 02, 2025, 12:04 IST