वक्फ बिल: काग्रेस नेता ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, ओवैसी की भी याचिका

6 days ago

Last Updated:April 04, 2025, 18:02 IST

Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने पर राजनीति गरमाई, कांग्रेस नेता मोहम्मद जावेद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. वक्फ संशोधन विधेयक संसद के दोनोें सदनों में पास हो चुका है. वहीं AIMIM सांसद असद...और पढ़ें

 काग्रेस नेता ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, ओवैसी की भी याचिका

वक्फ संशोधन विधेयक पर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे कांग्रेस नेता जावेद. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

वक्फ संशोधन विधेयक पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर.कांग्रेस नेता मोहम्मद जावेद ने विधेयक को भेदभावपूर्ण बताया.विधेयक को मौलिक अधिकारों का उल्लंघन बताया गया.

नई दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक के दोनों सदनों से पारित होने के बाद देश में इस मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई है. अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस नेता मोहम्मद जावेद ने याचिका दायर की है. मोहम्मद जावेद ने कोर्ट में दायर याचिका में वक्फ संशोधन विधेयक को मुस्लिम समुदाय के प्रति भेदभावपूर्ण और उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करने वाला बताया है. वहीं AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस मामले पर याचिका दायर की है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा जल्द ही इस मामले में सुनवाई के लिए वक्त दिया जाएगा.

मोहम्मद जावेद लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के सचेतक भी है. वह वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के सदस्य भी थे. उन्होंने अपनी याचिका में कहा कि ह कानून संविधान के अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार), अनुच्छेद 25 (धर्म का पालन करने की स्वतंत्रता), अनुच्छेद 26 (धार्मिक मामलों के प्रबंधन की स्वतंत्रता), अनुच्छेद 29 (अल्पसंख्यक अधिकार) और अनुच्छेद 300 ए (संपत्ति का अधिकार) का उल्लंघन करता है.

पढ़ें- Waqf Amendment Bill 2025 Row LIVE: वक्‍फ बिल के विरोध में कोलकाता में प्रदर्शन, जामिया यूनिवर्सिटी में भी खूब लगे नारे

कांग्रेस सांसद ने सरकार पर खूब बोला हमला
कांग्रेस सांसद जावेद ने कहा कि पीएम भूल जाते हैं कि वो 5 साल के लिए चुने गए हैं, वो खुद को बादशाह समझते हैं. क्या ये तानाशाही नहीं है? ये बिल संविधान का खुला उल्लंघन है. हम अपने संविधान द्वारा दिए गए अधिकार की रक्षा के लिए SC गए हैं, उम्मीद है न्याय मिलेगा.

उन्होंने आगे कहा ये मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक बिल लाए. मुस्लिम सिर्फ 14 फीसदी है उनकी चिंता है, लेकिन हिन्दुओं में ज्यादा केस आ रहे हैं. लोग अपनी पत्नी छोड़ दे रहे हैं उसपर इनका ध्यान क्यों नहीं जाता? मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे मामले उठते हैं. राहुल गांधी ने देश भर में घूम के कहा बीजेपी संविधान बदलने की मंशा रखती है, क्या ये बिल उसी दिशा में नहीं है?

मालूम हो कि वक्फ संशोधन विधेयक अभी कानून के रूप में लागू नहीं हुआ है. वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा और राज्यसभा दोनों ने मंजूरी दे दी है. अब इसे राष्ट्रपति की मंजूरी का इंतजार है. राष्ट्रपति की मंजूरी से पहले ही कांग्रेस सासंद मोहम्मद जावेद सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं.

विपक्ष ने कहा था जाएंगे सुप्रीम कोर्ट
गौरतलब है कि वक्फ संशोधन बिल पर 2 और 3 अप्रैल को लोकसभा-राज्यसभा में 12-12 घंटे की चर्चा हुई थी.  इसके बाद यह बिल पास हुआ था. इसे अब राष्ट्रपति को भेजा जाएगा. उनकी सहमति के बाद यह कानून बन जाएगा. राज्यसभा से गुरुवार को बिल पास होने के बाद कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा था कि कांग्रेस हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. वहीं तमिलनाडु की DMK ने भी याचिका लगाने की बात कही थी,

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 04, 2025, 16:09 IST

homenation

वक्फ बिल: काग्रेस नेता ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, ओवैसी की भी याचिका

Read Full Article at Source