बीजेपी सांसद और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने वनतारा को सुप्रीम कोर्ट से मिली क्लीन चिट पर खुशी जताई है. उन्होंने वनतारा की खुलकर तारीफ करते हुए कहा कि यह किसी भी मायने में ज़ू नहीं है, बल्कि एक रेस्क्यू सेंटर है, जहां उन जानवरों को लाया जाता है जो मरने की कगार पर होते हैं. मेनका गांधी ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं. इस देश में आदत हो गई है कि कुछ भी अच्छा हो तो उसे खराब कर दो. यह एक ऐसी जगह है, जहां मैं खुद गई हूं और कई दिन वहां रही हूं. मुझे नहीं लगता कि इससे अच्छा दुनिया में कहीं कुछ है. ये ज़ू नहीं है, रेस्क्यू सेंटर है.'
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।