Sansad Budget Session Live Updates: दोनों सदनों की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई. लोकसभा की कार्यसूची के अनुसार, कई विधेयक और स्थायी समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की जानी हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को लगातार आठवां बजट पेश किया था और सत्र 4 अप्रैल को समाप्त होने वाला है.
वक्फ (संशोधन) विधेयक पर जेपीसी की रिपोर्ट संसद में पेश किए जाने के बाद दोनों सदनों को 10 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इसके अतिरिक्त, उन्होंने केंद्रीय बजट पर चर्चा पूरी की, जिसमें सीतारमण ने बहस को संबोधित किया.
वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर जेपीसी की रिपोर्ट दोनों सदनों के समक्ष रखी गई. जेपीसी के अध्यक्ष भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने लोकसभा में रिपोर्ट पेश की, जबकि पार्टी सांसद मेधा विश्राम कुलकर्णी ने इसे राज्यसभा में पेश किया. पैनल की कार्यवाही से साक्ष्य का रिकॉर्ड भी प्रस्तुत किया गया.
हालांकि, विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा में विरोध किया और दावा किया कि उनकी असहमति के नोट को रिपोर्ट से बाहर रखा गया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने टिप्पणी की, “यदि विपक्ष के असहमति नोट को रिपोर्ट में जोड़ दिया जाए तो सरकार को कोई विरोध नहीं होगा.”
Sansad Budget Session Live Updates: संसद में स्वाती मालिवाल ने पूछा केजरीवाल से जुड़ा सवाल, तो क्या मिला जवाब
संसद सत्र लाइव: आज राज्यसभा में सांसद स्वाति मालिवाल ने दिल्ली की पहले वाली सरकार यानी अरविंद केजरीवाल की सरकार से जुड़ा एक सवाल पूछा. उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि क्या दिल्ली सरकार ने पिछले 10 सालों में मेट्रो कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए और ट्रेन बढ़ाने के लिए कोई प्रपोजल दिया है. इसपर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि उन्होंने पहले भी कहा है कि दिल्ली में परिवहन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हम जो कुछ भी करना चाहते थे. “वह दिल्ली सरकार के सहयोग के अभाव में पटरी से उतर गया.” उन्होंने दावा किया, “यह आरआरटीएस के बारे में अधिक है, हम इसे पूरा करने में सक्षम थे, क्योंकि दिल्ली सरकार वित्त के साथ आगे नहीं आ रही थी.”
Sansad Budget Session Live Updates: खड़गे ने केंद्र से कथित चुनावी अनियमितताओं पर चर्चा की अनुमति देने का आग्रह किया
संसद सत्र लाइव: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र से चुनावी अनियमितताओं के आरोपों पर व्यापक चर्चा की अनुमति देने का आग्रह किया और पश्चिम बंगाल में ईपीआईसी नंबरों की नकल और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं की संख्या में कथित उछाल का हवाला दिया.
खड़गे ने एक्स पर लिखा, “कांग्रेस पार्टी ने पहले ही विधानसभा और लोकसभा चुनावों के बीच केवल 6 महीनों में महाराष्ट्र में लाखों मतदाताओं की अचानक वृद्धि का मुद्दा उठाया है. चुनाव आयोग ने अभी तक एक्सेल प्रारूप में एक संयुक्त फोटो मतदाता सूची प्रदान करने की हमारी मांग का जवाब नहीं दिया है, जिसका उपयोग मतदान के लिए किया गया है.”
उन्होंने कहा, “हमारे देश में चुनावों के स्वतंत्र और निष्पक्ष संचालन के लिए इन बड़े पैमाने पर अनियमितताओं के गंभीर खतरे को देखते हुए, मोदी सरकार के लिए संसद में इस मामले पर व्यापक चर्चा की अनुमति देना अनिवार्य है.”
Sansad Budget Session Live Updates: धर्मेंद्र प्रधान ने बताया तमिलनाडु सरकार से मीटिंग का 'सच' तो कन्नीमोझी बोली- हम कभी राजी नहीं हुए... संसद में मचा बवाल
Sansad Budget Session Live Updates: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई शिक्षा नीति और तीन भाषाओं के विवाद पर संसद में कहा कि जिनके पास कोई तथ्य नहीं है, वे केवल हल्ला करके विषय को भ्रमित करना चाहते हैं. पिछले दिनों भारत सरकार की तमिलनाडु सरकार से चर्चा हुई थी. इसमें समझौते का एक रास्ता भी निकला था. उसी रास्ते पर तमिलनाडु सरकार राजी हो जाए, हमें उन्हें पीएम श्री एलोकेशन देने में कोई आपत्ति नहीं है. हम उनसे बार-बार अनुरोध करते आए हैं…” इसपर कन्नीमोझाी ने धर्मेंद्र प्रधान ने झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि डीएमके सरकार ने एनईपी पर हस्ताक्षर करने के लिए सहमति नहीं दी है. डीएमके ने एनईपी या तीन भाषा नीति पर कभी सहमति नहीं जताई, हमने सिर्फ इतना कहा कि हम ऐसा नहीं कर सकते. तमिलनाडु में हमारे छात्रों को तीन भाषाएं क्यों सीखनी चाहिए जबकि उत्तर भारत के छात्र सिर्फ एक भाषा सीखते हैं. हम हिंदी के खिलाफ नहीं हैं. अगर कोई छात्र हिंदी सीखना चाहता है तो वह ऐसा करने के लिए स्वतंत्र है लेकिन यह अनिवार्य नहीं होना चाहिए.”
सदन में उठाया अवैध बांग्लादेशी का मुद्दा, भाजपा सांसद बोले- पड़ोसी देश के 50 लाख लोग बंगाल में रह रहे
तमिलनाडु सांसद सेंथिल ने भी आशा वर्कर मुद्दे का सदन में किया जिक्र. उधर, भाजपा सांसद सौमित्र ने बांग्लादेशी और रोहिंग्या जो अवैध तरीके से पश्चिम बंगाल में रह रहे हैं उसका मुद्दा लोकसभा में उठाया. पश्चिम बंगाल बिश्नुपुर सांसद का कहना कि 50 लाख से ज्यादा बांग्लादेशी पश्चिम बंगाल में रह रहे हैं. बांग्लादेशी मुसलमान ने पश्चिम बंगाल में आधार कार्ड बनाए हैं, जिससे वह पूरे देश को ख़राब करेंगे.
संसद में कनीमोझी से शिक्षा मंत्री ने क्यों माफी मांगी?
Sansad Budget Session Live Updates: कन्नीमोझी द्वारा नाराजगी जाहिर करने के बाद शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सम्मानीय साथी और मेरी बहन कनीमोझी ने दो मुद्दे उठाए हैं. मुझे ऐसे शब्द का प्रयोग नहीं करना चाहिए था. जनता और इस मुद्दे को मिक्स नहीं करना चाहिए. मेरे शब्दों से अगर किसी को कष्ट हुआ है तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं. कनीमोझी जी बैठ जाएं. कम से कम मैं ये जानता हूं कि आप मेरी बात को सुन रही हैं. मैं भी आपकी बात को सुन रहा हूं. यह बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है. वो मुझसे मिलने आईं और हमने कई मुद्दों पर बात की और कई मुद्दों पर हमारे बीच सहमति भी बनी थी. अब आप इस तरह से ऊंची आवाज में बात मत करें. आप में सहास होना चाहिए सच्चाई को सुनने का. जहां गैर भाजपा सरकार उन सभी सरकारों को लाभ मिल रहा है. इसके बाद लोकसभा स्पीकर ने कहा कि हमने उस शब्द को संसद की कार्यवाही से हटा दिया है.
Sansad Budget Session Live Updates: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से डीएमके नेता कन्नीमोझाी ने मांगी माफी
Sansad Budget Session Live Updates: आज संसद में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कन्नीमोझाी से माफी मांगी. दरअसल, कनीमोझी ने सदन में हंगामे के बीच पहले कहा कि मुझे बहुत दुख हो रहा है कि आज मंत्री जी ने अपने उतर में तमिलनाडु सरकार को असभ्य कहा है. उन्होंने मेरा नाम भी लिया है. मैं मंत्री से मिली हूं, फंड तमिलनाडु को मिलने चाहिए. तीन भाषा सूत्र तमिलनाडु को स्वीकार नहीं है. मंत्री और प्रधानमंत्री को लिखा है और कहा है कि हमारे मुद्दे हैं और यह स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
Sansad Budget Session Live Updates: लोकसभा में द्रमुक ने हिंदी भाषा थोपने के आरोप के मुद्दे पर हंगामा किया
Sansad Budget Session Live Updates: लोकसभा और राज्यसभा में इस वक्त अलग-अलग मुद्दो पर हंगामा चल रहा है. एक तरफ वोटर-लिस्ट विवाद पर कांग्रेस हमलावर है. वहीं, द्रमुक ने साउथ इंडिया पर हिन्दी भाषा थोपने का आरोप लगाया. इस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया गया. एक बार लोकसभा को स्थगित भी करना पड़ा.
Sansad Budget Session Live Updates: राहुल गांधी ने की वोटर लिस्ट विवाद पर चर्चा की मांग, सदन में विपक्ष कर रहा जमकर हंगामा
Sansad Budget Session Live Updates: वोटर लिस्ट विवाद पर इस वक्त सदन में विपक्ष जमकर हंगामा कर रहा है. इसी बीच विपक्ष के नेता राहुल गांधी लोकसभा में सोमवार को खड़े हुए और उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की. विपक्ष आरोप लगा रहा है इतने अहम मुद्दे से सरकार बचने का प्रयास कर रही है.
Sansad Budget Session Live Updates: राज्यसभा में सभी विपक्षी दलों का वॉकआउट, EPIC को लेकर चर्चा पर अड़ा विपक्ष
Sansad Budget Session Live Updates: अजय माकन ने कहा पूरे विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट किया है. EPIC मुद्दे पर चुनाव आयोग ने खुद गलती मानी है. हम चर्चा चाहते है लेकिन चेयर नहीं माना, इसलिए वॉक आउट किया. लोकसभा पहले ही 12 बजे तक विपक्ष के हंगामे के कारण स्थगित की जा चुकी है.
Sansad Budget Session Live Updates: लोकसभा 12 बजे तक स्थगित, राज्यसभा में भी हंगामा
Sansad Budget Session Live Updates: लोकसभा में लगातार हो रहे हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. राज्यसभा में भी कुछ-कुछ ऐसी ही स्थिति है. EPICs के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन में जमकर नारेबाजी की.
Sansad Budget Session Live Updates: कानून पढ़ना तो सीखो... जेपी नड्डा का संसद सत्र के दौरान विरोध कर रहे विपक्षी नेताओं को करारा जवाब
Sansad Budget Session Live Updates: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विरोध कर रहे विपक्ष के नेताओं से सदन में कहा कि मैं देख रहा हूँ कि लोग सुबह-सुबह नोटिस दे रहे हैं. नियमों के अनुसार आप नोटिस खारिज कर देते हैं. विपक्ष संसद की संस्था को नुकसान पहुँचा रहा है. उनकी बहस में कोई दिलचस्पी नहीं है. वे कहना चाहते हैं कि हम किसी भी बात पर चर्चा नहीं करते .हम इस छत के नीचे किसी भी बात पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं लेकिन सभी नियमों का पालन किया जाना चाहिए. कानून पढ़ना तो सीखो.
Sansad Budget Session Live Updates: टीएमसी ने EPIC के मुद्दे पर सदन से किया वाक-आउट, विपक्ष कर रहा हंगामा
Sansad Budget Session Live Updates: आज बजट सत्र के दौरान सदन में सभी विपक्षी दल जमकर हंगामा कर रहे हैं. टीएमसी ने EPIC के मुद्दे पर पहले हंगामा किया. फिर उन्होंने इसके विरोध में सदन से वाक-आउट कर दिया. इस मामले में बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान की तरफ से सफाई भी दी गई है. हालांकि इसके बावजूद भी हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है.
Sansad Budget Session Live Updates: आज लोकसभा में पेश होगा मणिपुर सरकार का बजट, लेकिन क्यों? जानें वजह
Sansad Budget Session Live Updates: आज लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मणिपुर का बजट 2025-26 और 2024-25 के लिए मणिपुर की अनुपूरक अनुदान मांगें संसद में प्रस्तुत करेंगी. ऐसा इसलिए क्योंकि इस वक्त मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू है. इसके अलावा निर्मला सीतारमण 2024-25 के लिए दूसरी किस्त की अनुपूरक अनुदान मांगों को संसद में पेश करेंगी.
Sansad Budget Session Live Updates: आज संसद के बजट सत्र के दौरान पेश होंगे 2 विधेयक, एक अमित शाह करेंगे पेश
Sansad Budget Session Live Updates: आज संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन लोकसभा और राज्यसभा में दो विधेयक पेश किए जाएंगे. पहला विधेयक गृह मंत्री अमित शाह पेश करेंगे. इस विधेयक का नाम त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक, 2025 है. वहीं, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल बिल्स ऑफ लैंडिंग विधेयक, 2024 को पेश करेंगे.
Sansad Budget Session Live Updates: आखिर लोकसभा में पहले ही दिन क्यों स्थगन चाहते हैं कन्याकुमारी के सांसद विजय कुमार?
Sansad Budget Session Live Updates: कन्याकुमारी लोकसभा सांसद विजय कुमार उर्फ विजय वसंत ने सदन में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है, जिसमें तमिलनाडु में कम वित्तपोषित रेलवे परियोजनाओं पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता पर तत्काल चर्चा की मांग की गई है. उनकी अपील में विद्युतीकरण, स्टेशन उन्नयन और बेहतर रेल सेवाओं जैसे प्रमुख मुद्दों पर प्रकाश डाला गया है।
Sansad Budget Session Live Updates: तीन भाषा पॉलिसी पर केंद्र को घेरने की तैयारी में डीएमके, दिया स्थगन का नोटिस
Sansad Budget Session Live Updates: आज संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन दक्षिण भारत की डीएमके पार्टी केंद्र सरकार को तीन भाषा पॉलिस पर घेरने की तैयारी करके बैठी है. डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में स्थगन का नोटिस दिया है. उन्होंने आगामी परिसीमन प्रक्रिया पर गंभीर चिंता जताई। और कहा कि यह भारत के संघीय ढांचे पर प्रभाव डालेगी.
Sansad Budget Session Live Updates: आज से शुरू हो रहा बजट सत्र का दूसरा हिस्सा, संग्राम की तैयारी में विपक्ष
Sansad Budget Session Live Updates: आज से बजट सत्र का दूसरा हिस्सा शुरू हो रहा है. यह सत्र 4 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान संग्राम के पूरे आसार हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि विपक्ष ने पहले ही सरकार के सामने कई डिमांड रख दी हैं. अमेरिका द्वारा टेरिफ लगाए जाने से लेकर मणिपुर में ताजा हिंसा, तीन भाषा नीति को लेकर संग्राम होने के पूरे आसार हैं.