विवाद किसी और से हुआ, पिट गए इंस्पेक्टर साबह! पुलिस स्टेशन में घुसकर किया कांड

6 days ago

Last Updated:March 21, 2025, 12:51 IST

Maharashtra: सोलापुर के फौजदार चावड़ी पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अरविंद माने पर आरोपी ओमकार नलावडे ने हमला कर दिया. थाने में हुई बहस के बाद यह घटना घटी. पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी...और पढ़ें

विवाद किसी और से हुआ, पिट गए इंस्पेक्टर साबह! पुलिस स्टेशन में घुसकर किया कांड

प्रतीकात्कम तस्वीर

सोलापुर समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में हाल के दिनों में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. कुछ दिन पहले ही प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई थी, जिसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि शहर में एक और बड़ा अपराध सामने आ गया. सोलापुर में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर कुछ लोगों ने थाने के अंदर घुसकर हमला कर दिया. इस हमले के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

थाने के अंदर पुलिस अधिकारी पर हमला
यह घटना सोलापुर के फौजदार चावड़ी पुलिस स्टेशन में हुई, जहां वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अरविंद माने पर हमला किया गया. इस हमले को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम नैतन्य उर्फ ओमकार संतोष नलावडे बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी ओमकार नलावडे के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है.

पुलिस स्टेशन में बहस के बाद बढ़ा विवाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस दिन यह घटना हुई, उस दिन ओमकार नलावडे अपने दो-तीन साथियों के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचा था. वहां उनका किसी अन्य व्यक्ति के साथ विवाद हो गया था और वे एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे. पुलिस थाने में ही दोनों पक्षों के बीच बहस तेज हो गई. इसी दौरान गुस्साए ओमकार ने सीधे पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद माने पर हमला कर दिया.

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज, जांच जारी
फौजदार चावड़ी पुलिस स्टेशन में आरोपी नैतन्य उर्फ ओमकार संतोष नलावडे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आखिर थाने के अंदर ऐसा क्या हुआ, जिससे आरोपी ने सीधे पुलिस अधिकारी पर हमला कर दिया. फिलहाल, मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है.

Location :

Solapur,Maharashtra

First Published :

March 21, 2025, 12:41 IST

homenation

विवाद किसी और से हुआ, पिट गए इंस्पेक्टर साबह! पुलिस स्टेशन में घुसकर किया कांड

Read Full Article at Source