Last Updated:July 25, 2025, 06:02 IST
IMD Weather Today: देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम का मिजाज अलग-अलग है. कहीं बारिश तो कहीं उमस वाली गर्मी लोगों को सता रही है. बंगाल की खाड़ी में हलचल से तटवर्ती इलाकों में मूसलाधार बरसात के आसार बने हुए हैं....और पढ़ें

हाइलाइट्स
दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश के आसार फिलहाल बेहद कम हैंबंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया डेवलप होने की वजह से बारिश के आसारमुंबई में तेज बारिश का अलर्ट, समंदर में हाई टाइड को लेकर किया गया सावधानIMD Weather Today: देश के विभिन्न हिस्सों में आजकल मौसम के अलग-अलग तेवर देखने को मिल रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर में पिछले दिनों अच्छी बारिश हुई. तापमान में कमी आने से लोगों ने उमस वाली गर्मी से राहत महसूस की, पर कई इलाकों में जलभराव के चलते समस्याओं का सामना भी करना पड़ा. मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. शनिवार तक बारिश के आसार कम हैं. इसके बाद मौसम में बदलाव आ सकता है और तेज से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. पूर्वी भारत की बात करें तो बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम होने की वजह से तटवर्ती इलाकों में तेज से बहुत तेज बारिश हो सकती है. खासतौर पर ओडिशा के लिए बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में इसका असर देखा जा सकता है. मतलब इन प्रदेशों में अच्छी बारिश होने की संभावना प्रबल है. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. अरब सागर में ऊंची-ऊंची लहरें उठने का अलर्ट भी जारी किया गया है.
मौसम विज्ञानियों के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत के बड़े हिस्सों जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम राजस्थान में अगले 48 घंटों तक शुष्क मौसम बना रहेगा. इसका प्रमुख कारण मानसून ट्रफ का पश्चिमी सिरा उत्तर की ओर खिसककर हिमालय की तलहटी के पास स्थिर होना है, जिससे इन क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियां थम गई हैं. इस मानसून सीजन में बारिश का वितरण उत्तर-पश्चिम भारत में असमान रहा है. पश्चिम राजस्थान में 114% अधिक बारिश दर्ज की गई है, जो औसत से काफी ज्यादा है. हरियाणा में 21% अधिशेष, जबकि चंडीगढ़ में मात्र 2% सरप्लस वर्षा हुई है. वहीं, दिल्ली में बारिश 18% कम रही है और रुक-रुक कर बरसने से पर्याप्त नमी नहीं बन पाई है.
ह्यूमिडिटी से पसीने वाली गर्मी
वर्तमान में दिल्ली और आसपास के इलाकों में गर्म और शुष्क हवाएं चल रही हैं, जिससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही आर्द्रता (humidity) में भी इजाफा हो रहा है, जिससे दिन के समय घबराहट और बेचैनी और रात के समय भारी उमस महसूस की जा रही है. विशेष रूप से दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे शहरी क्षेत्रों में यह स्थिति ज्यादा परेशान कर सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि 27 जुलाई के आसपास मौसम में फिर से बदलाव आ सकता है. बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र धीरे-धीरे जमीन की ओर बढ़ेगा, जिससे मानसून ट्रफ फिर से दक्षिण की ओर खिसक सकता है. इससे उत्तर भारत के कुछ हिस्सों पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं तीव्र वर्षा की एक-दो बौछारें संभव हैं.
मुंबई-ओडिशा में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
मुंबई में मानसून पूरी रफ्तार में है. जुलाई के अंतिम सप्ताह में मुंबई और आसपास के जिलों में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शहर में लगातार हो रही भारी बारिश और समुद्र में बढ़ती लहरों के कारण लोगों की यात्रा और दैनिक जीवन पर असर पड़ रहा है. ‘स्काईमेट’ की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में पिछले दो दिनों से लगातार 100 मिमी से अधिक बारिश रिकॉर्ड की जा रही है. पिछले सोमवार से बुधवार के बीच लगभग 300 मिमी वर्षा दर्ज की गई. अंधेरी सबवे को बंद करना पड़ा है, जबकि दादर, कुर्ला और सायन जैसे इलाकों में लोगों को पानी से गुजरना पड़ा. मुंबई में अगले कुछ दिनों तक मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. आने वाले बुधवार तक बारिश की तीव्रता बनी रहेगी, जिसके चलते मुंबई में कुछ इलाकों में लोकल ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं. वहीं, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के चलते तटवर्ती इलाकों में तेज से बहुत तेज बारिश का पूर्वानुमान है. ओडिशा में बारिश की तीव्रता को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi