वो कौन सा बिहारी गाना है, जो मॉरीशस में PM मोदी के स्वागत में महिलाओं ने गाया?

1 month ago

Last Updated:March 11, 2025, 15:43 IST

PM Narendra Modi Mauritius Visit News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां उनका भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अत...और पढ़ें

वो कौन सा बिहारी गाना है, जो मॉरीशस में PM मोदी के स्वागत में महिलाओं ने गाया?

पीएम मोदी का मॉरीशस में बिहारी अंदाज में किया गया स्वागत.

पोर्ट लुईस. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस पहुंचे और भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम खुद पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचे. पीएम मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पोर्ट लुईस पहुंचे हैं. मॉरीशस 12 मार्च, यानी बुधवार को अपना राष्ट्रीय दिवस मनाता है. पोर्ट लुईस में पीएम मोदी का स्वागत भोजपुरी अंदाज में भी हुआ. महिलाओं ने गीत-गवाई गाकर और पारंपरिक बिहारी सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से उनका सम्मान किया.

गीत-गावाई एक पारंपरिक भोजपुरी संगीत है, जो भारत के भोजपुरी क्षेत्र की महिलाओं द्वारा मॉरीशस में लाई गई समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है. मॉरीशस में ‘गीत-गावाई’ बिहार और उत्तर प्रदेश के भोजपुरी भाषी समुदाय की सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह पारंपरिक संगीत और नृत्य, मुख्य रूप से विवाह-पूर्व समारोहों में गाया जाता है और यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल है.

पीएम मोदी का बिहारी अंदाज में स्वागत
मोदी ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘मॉरीशस में भारतीय समुदाय द्वारा किए गए गर्मजोशी भरे स्वागत से मैं अभिभूत हूं. भारतीय विरासत, संस्कृति और मूल्यों से उनका गहरा जुड़ाव वास्तव में प्रेरणादायक है. इतिहास और दिल का यह बंधन पीढ़ियों से फलता-फूलता आ रहा है.’ पीएम मोदी ने भोजपुरी में भी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मॉरीशस में यादगार स्वागत भइल. सबसे खास रहल गहिरा सांस्कृतिक जुड़ाव, जवन गीत-गवाई के प्रदर्शन में देखे के मिलल. ई सराहनीय बा कि महान भोजपुरी भाषा मॉरीशस के संस्कृति में आजुओ फलत-फूलत बा और मॉरीशस के संस्कृति में अबहियो जीवंत बा.’

यूपी-बिहार में गाया जाता है गावई गाना
मॉरीशस गए उत्तर प्रदेश-बिहार के लोग भोजपुरी भाषा को आज तक संभाल कर रखे हुए हैं. मॉरीशस में भोजपुरी भाषियों की बड़ी संख्या है. मंगलवार को जब पीएम मोदी मॉरीशस पहुंचे तो भोजपुरी के पारंपरिक गीत-गावाई से उनका स्वागत इस बात को दर्शाता है कि जहां एक ओर देश में भोजपुरी को लोग भूल रहे हैं, वहीं विदेशों में भारतीय जड़ों को लोग जिंदा रखना चाहते हैं. महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से गीत-गावाई प्रस्तुत किया जिसमें ‘राजा के सोभे ला माथे माउरिया, कृष्णा के सोभे ला हाथे बंसूरिया, अहो राजा नाचेला नाचेला कृष्णा बजावे बंसूरिया…’ के बोल थे. महिलाओं ने ‘धन्य है देश हमारा हो, मोदी जी पधारे हैं’ गाना भी गाया, जिसे पीएम मोदी कुछ देर रुक कर सुनते रहे.

इस गीत प्रस्तुति में आधा दर्जन महिलाएं बैठकर पीएम मोदी के स्वागत में गाना गा रही थीं. भोजपुरी गाना पीएम मोदी को इतना पसंद आया कि उन्होंने इसे अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट किया. मॉरीशस में उत्तर प्रदेश-बिहार के लोग काफी संख्या में रह रहे हैं और इन लोगों की जड़ें अभी भी भोजपुरी भाषी क्षेत्रों से जुड़ी हुई हैं. पीएम मोदी के इस दो दिवसीय दौरे में दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है.

First Published :

March 11, 2025, 15:23 IST

homenation

वो कौन सा बिहारी गाना है, जो मॉरीशस में PM मोदी के स्वागत में महिलाओं ने गाया?

Read Full Article at Source