वोटर लिस्ट धांधली के आरोपों पर EC का राहुल गांधी को जवाब, शपथ पत्र की मांग

3 weeks ago

Last Updated:August 07, 2025, 15:03 IST

Election Commission Vs Rahul Gandhi: कर्नाटक चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से वोटर लिस्ट में धांधली के आरोपों पर शपथ पत्र जमा करने को कहा है. राहुल ने दावा किया था कि उनके पास वोट चोरी के पक्के सबूत हैं. आयोग ने आर...और पढ़ें

वोटर लिस्ट धांधली के आरोपों पर EC का राहुल गांधी को जवाब, शपथ पत्र की मांगचुनाव आयोग ने राहुल गांधी से उनके आरोपों पर शपथ पत्र मांगा है.

Election Commission Vs Rahul Gandhi: कर्नाटक में लोकसभा चुनावों के दौरान वोटर लिस्ट में धांधली के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों पर कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने कड़ा रुख अपनाया है. कर्नाटक चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से उनके दावों के समर्थन में शपथ पत्र जमा करने को कहा है, जिसमें अपात्र मतदाताओं को जोड़े जाने और पात्र मतदाताओं के नाम हटाए जाने के आरोपों का सबूत देना होगा. इसके साथ ही आयोग ने राहुल गांधी और कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को शुक्रवार को दोपहर 1 से 3 बजे के बीच मिलने का समय दिया है.

यह कदम राहुल गांधी के उस बयान के बाद उठाया गया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उनके पास कर्नाटक की एक लोकसभा सीट पर वोट चोरी के 100 फीसदी पक्के सबूत हैं. राहुल गांधी ने हाल ही में दावा किया था कि कांग्रेस ने कर्नाटक की एक लोकसभा सीट की मतदाता सूची का छह महीने तक अध्ययन किया और पाया कि मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर हेरफेर किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि पात्र युवा मतदाताओं के नाम हटाए गए, जबकि 50, 60 और 65 वर्ष की आयु के नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए.

राहुल गांधी के आरोप

राहुल गांधी ने इसे भयंकर चोरी करार देते हुए कहा कि उनकी पार्टी के पास इसका पुख्ता सबूत है, जिसे वे जल्द ही जनता और चुनाव आयोग के सामने पेश करेंगे. राहुल गांधी ने दिल्ली में पार्टी कार्यालय में इसको लेकर सबूत भी पेश किए. उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक नए वोटर जोड़े गए. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलकर लोकतंत्र को नष्ट करने का काम कर रहा है. यह अपराध है और इस अपराध की सजा दिलवाई जाएगी.

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने भी इन आरोपों का समर्थन करते हुए कहा कि एक सीट पर 60,000 से अधिक मतदाताओं की हेराफेरी का दस्तावेजी सबूत उनके पास है, खासकर बेंगलुरु ग्रामीण में, जहां उनके भाई डीके सुरेश हार गए थे.

कर्नाटक के सीईओ वी. अंबुकुमार ने इन आरोपों को आधारहीन बताते हुए कहा कि मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया पारदर्शी थी और इसमें सभी राजनीतिक दलों, जिसमें कांग्रेस भी शामिल थी की सहमति थी. उन्होंने एक पत्र जारी कर राहुल गांधी से उनके दावों को शपथ पत्र के माध्यम से साबित करने को कहा. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि अंतिम मतदाता सूची के खिलाफ कोई औपचारिक शिकायत या अपील कांग्रेस की ओर से दर्ज नहीं की गई थी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी राहुल के दावों का समर्थन करते हुए कहा कि बीजेपी ने चुनाव आयोग का दुरुपयोग कर मतदाता सूची में हेरफेर किया, जिसके कारण कांग्रेस को लोकसभा चुनावों में नुकसान हुआ.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

First Published :

August 07, 2025, 15:03 IST

homenation

वोटर लिस्ट धांधली के आरोपों पर EC का राहुल गांधी को जवाब, शपथ पत्र की मांग

Read Full Article at Source