वोटर लिस्ट विवाद या चुनावी चाल? मांझी का राहुल-तेजस्वी पर निशाना, चिराग को...

3 days ago

Last Updated:August 16, 2025, 20:49 IST

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा' पर हमला बोला, इसे बेकार बताया. उन्होंने मतदाता सूचियों से फर्जी नाम हटाने का समर्थन किया.

वोटर लिस्ट विवाद या चुनावी चाल? मांझी का राहुल-तेजस्वी पर निशाना, चिराग को...जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान को गठबंधन में रहने की सलाह दी,

पटना: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये लोग “पत्थर पर सर पटक रहे हैं,” जिसका कोई नतीजा नहीं निकलेगा. मांझी ने मतदाता सूचियों से फर्जी नामों को हटाने की प्रक्रिया का समर्थन किया और इसे देश के भविष्य के लिए जरूरी बताया.

घुसपैठियों को नहीं रहने देंगे

मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘घुसपैठियों को नहीं रहने देंगे. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री सही कह रहे हैं. जो लोग हमारे बच्चों का हक लेंगे, उनको नहीं रहने दिया जाएगा. मांझी ने तुष्टीकरण की राजनीति पर भी निशाना साधा और कहा कि यह अब नहीं चलेगा. उन्होंने प्रधानमंत्री के एक और बयान, ‘खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा’ का जिक्र करते हुए कहा, “सही बात है, हमसे पानी लेते हैं और फिर हमीं का खून बहाते हैं, यह अब नहीं होगा.

चिराग पासवान को सलाह: NDA में रहें

इस दौरान जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, “चिराग पासवान बड़े आदमी हैं, लेकिन हम उनको सलाह देंगे कि एनडीए में रहकर ही अपना भविष्य तलाश करें तो बेहतर होगा, नहीं तो गर्दिश में पड़ जाएंगे. यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार की राजनीति में सीट बंटवारे को लेकर गहमा-गहमी चल रही है.

वोटर लिस्ट से नाम हटाने का समर्थन

मांझी ने कहा कि जो लोग मर चुके हैं या बिहार से बाहर चले गए हैं, उनके नाम को वोटर लिस्ट से हटाना बहुत जरूरी है. उन्होंने इस पूरी प्रक्रिया को जायज ठहराया और कहा कि यह कदम देश के हित में है.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 16, 2025, 20:49 IST

homebihar

वोटर लिस्ट विवाद या चुनावी चाल? मांझी का राहुल-तेजस्वी पर निशाना, चिराग को...

Read Full Article at Source