रजनीश सेठी. आगर मालवा. जगद्गुरु ज्योतिषपीठाचार्य शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कश्मीर में धारा 370 बहाल हो जाए. शंकराचार्य जिले के सालरिया स्थित कामधेनु गौ अभ्यारण के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. मुस्लिम धर्मस्थलों पर सनातनियों के बैन लगाने के विचार वाले बयान पर उन्होंने पलटवार किया.
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि ‘हम गो भक्त हैं, इसलिए चाहते हैं कि कश्मीर में धारा 370 बहाल हो. धारा 370 के अंदर रणबीर दंड सहिंता भी लागू थी, जिसके तहत गोहत्या करना आदि में मृत्यु दंड तक कि सजा थी. कश्मीर में गो हत्या नहीं हो सकती थी जब तक धारा 370 लागू थी. जब से धारा 370 हटी है, वहां गो हत्या होने लगी है. धारा 370 में हमारे पक्ष में जो बातें तो उनको बरकरार रखकर हटाना था.’
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर शंकराचार्य ने कहा, ‘अगर आप कहते हैं कि भारत के लोगों ने ट्रम्प को जिता दिया तो यह भी मानना पड़ेगा कि भारत के लोगों ने भारतीय मूल की महिला को हरा दिया. भारत के लोग भारत के ही खिलाफ हैं. ट्रम्प पहले भी राष्ट्रपति थे, उनके कार्यकाल में कौन सा लाभ भारत को हुआ? ट्रम्प की जो नीति है, वो भारत के लोगों को भगाएगा. सच्चाई यह है कि तानाशाह की जीत हुई है, कॉर्पोरेट जगत की जीत हुई है.’
संभल से समाजवादी पार्टी सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने महाकुंभ के दौरान गैर-सनातनी को दुकान लगाने की इजाजत नहीं देने की अखाड़ा परिषद की विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि महाकुंभ में अगर मुस्लिमों को जगह नहीं दी जाती है तो मुस्लिम जगहों पर मुसलमान भी हिंदुओं को जगह नहीं देंगे.
सपा सांसद के बयान पर पलटवार करते हुए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, ‘यह बहुत जरूरी है. वो मुस्लिम धर्मस्थलों पर बैन लगा दें. हमारे भाई भटककर वहां चले जाते हैं, चादर चढ़ाते हैं. वहां सारी चढ़ोत्तरी तो हिन्दुओं के द्वारा होती है. राम अपनी जगह ठीक हैं, खुदा अपनी जगह ठीक हैं लेकिन पर ये जो रमखुदैया है, यानी राम भी और खुदा भी एकसाथ, यह ठीक नहीं है. अगर इस्लाम का कोई काम हो रहा है तो वहां हिन्दुओं की जरूरत नहीं है, वैसे ही हिन्दुओं के काम मे इस्लाम की, कुंभ में उनकी जरूरत नहीं है. मजार पर हिन्दुओं की जरूरत नहीं है, जितनी जल्दी वो बैन करे हम बहुत स्वागत करेंगे.’
Tags: Agar malwa news, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 7, 2024, 22:29 IST