Last Updated:August 31, 2025, 11:40 IST
Ajit Pawar News: अजित पवार के इस अचानक फैसले से अब नई चर्चाओं को हवा मिल गई है. जानकारी के मुताबिक, मुंबई में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है और इसी वजह से पवार ने पुणे के कार्यक्रमों को रद्द किया.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को अचानक अपना पूरा पुणे दौरा रद्द कर दिया और वे तातड़ी में मुंबई के लिए रवाना हो गए. वे पुणे के उरली कांचन में एक इमारत का उद्घाटन करने वाले थे. इस कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी-एसपी) सुप्रीमो शरद पवार भी शामिल होने वाले थे. चाचा-भतीजे के लंबे समय बाद एक ही मंच पर आने से इस कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक हलकों में काफी उत्सुकता थी.
लेकिन अजित पवार के अचानक फैसले से अब नई चर्चाओं को हवा मिल गई है. जानकारी के मुताबिक, मुंबई में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है और इसी वजह से पवार ने पुणे के कार्यक्रमों को रद्द किया. हालांकि, राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि क्या अजित पवार ने शरद पवार को जानबूझकर टाला?
क्या है मुंबई जाने की वजह?
दरअसल, मुंबई के आज़ाद मैदान में पिछले तीन दिनों से मराठा आंदोलन जारी है. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मनोज जरांगे लगातार उपवास पर हैं और उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है. डॉक्टरों की टीम ने शनिवार को जरांगे की सेहत की जांच की.
इसी परिप्रेक्ष्य में माना जा रहा है कि महायुति सरकार ने मराठा आरक्षण से जुड़े मुद्दे पर अहम बैठक बुलाई है. अजित पवार उसी बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई रवाना हुए हैं.
मराठा आंदोलन में लोगों की बिगड़ रही हालत, एक की मौत
उधर मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मुंबई के आजाद मैदान में हो रहे आंदोलन से एक दुखद घटना सामने आई है. लातूर जिले के टकलगांव निवासी विजय घोगरे नामक एक युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि विजय घोगरे तकरीबन 40 लोगों के एक ग्रुप के साथ दो टेंपो से मुंबई पहुंचे थे, ताकि आरक्षण के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन में भाग ले सकें. प्रदर्शन के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी. उन्हें तत्काल जीटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. मुंबई पुलिस ने पुष्टि की कि विजय का शव पोस्टमार्टम के लिए जेजे अस्पताल भेजा गया है. विजय घोगरे की उम्र की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है.
इस पूरे आंदोलन का नेतृत्व मराठा नेता मनोज जरांगे कर रहे हैं. मराठा आंदोलन रविवार को तीसरे दिन में प्रवेश कर चुका है. मनोज जरांगे ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की थी. वे ओबीसी कोटे से मराठा समुदाय को आरक्षण देने की मांग पर अड़े हैं. अपने विरोध प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुए मनोज जरांगे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मनोज जरांजे को रविवार तक विरोध प्रदर्शन जारी रखने की अनुमति मिली है. पुलिस को मनोज जरांगे-पाटिल का एक आवेदन मिला था. इसके अनुसार अनुमति को रविवार तक के लिए एक और दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. इस बीच, आंदोलन में भाग लेने आए कई अन्य प्रदर्शनकारियों की भी तबीयत बिगड़ने की खबर है. पिछले दो दिनों में जीटी अस्पताल और सेंट जॉर्ज अस्पताल में लगभग 100 प्रदर्शनकारियों ने इलाज करवाया है. अधिकतर मामलों में लोगों को बदन दर्द, सिरदर्द, हाथ-पैरों में दर्द और सर्दी-ज़ुकाम जैसी सामान्य समस्याएं हुई हैं.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
August 31, 2025, 11:36 IST
शरद पवार को गच्चा दे गए अजित, पुणे दौरा किया रद्द, अचानक क्यों भागे मुंबई