शराब में धुत डकेट का वीडियो आया सामने, खुल गई इंग्लैंड टीम की सारी पोल

1 hour ago

Last Updated:December 24, 2025, 14:24 IST

duckett viral video रिसॉर्ट में छुट्टियां मनाने के दौरान शराब के अत्यधिक सेवन की खबरों के बाद इंग्लैंड टीम की शराब पीने की लत की जांच कर दी गई है. मंगलवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें दिखाया गया है कि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को होटल वापस जाने का रास्ता याद नहीं आ रहा है

शराब में धुत डकेट का वीडियो आया सामने, खुल गई इंग्लैंड टीम की सारी पोलइंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट का शराब में धुत वीडियो आया सामने, एक्शन में ईसीबी

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंग्लिश खिलाड़ियों के  शराब सेवन का मामला बढ़ता जा रहा है. इंग्लैंड के पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला के दौरान समुद्र तट पर रिसॉर्ट में छुट्टियां मनाने के दौरान शराब के अत्यधिक सेवन की खबरों के बाद इंग्लैंड टीम की शराब पीने की लत की जांच कर दी गई है. इंग्लैंड की टीम पांच मैच की श्रृंखला के पहले तीन मैच हार गया है. ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह से एशेज अपने पास बरकरार रखी है.

इंग्लैंड जब श्रृंखला में 0-2 से पीछे चल रहा था तब उसकी टीम ने दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच मिले ब्रेक के दौरान ब्रिस्बेन के उत्तर में स्थित शहर नूसा में एक रिसॉर्ट में चार रात बिताई थी. यह हालांकि उसके कार्यक्रम का हिस्सा था.मंगलवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें दिखाया गया है कि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को होटल वापस जाने का रास्ता याद नहीं आ रहा है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार लगभग 700 कैन बीयर और 110 बोतल एल्कोहल का इस्तेमाल किया गया.

डकेट के वीडियो ने खोली पोल 

एक्स पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में डकेट लोगों से बात कर रहे हैं. जब एक महिला ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें अपने होटल तक जाने का रास्ता पता है, तो उन्होंने कथित तौर पर ‘नहीं’ जवाब दिया और फिर बातचीत जारी रही जिसमें डकेट भ्रमित दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक अन्य वीडियो में बल्लेबाज जैकब बेथेल को एक क्लब में नाचते हुए दिखाया गया है बेथेल ने अभी तक श्रृंखला के एक भी मैच नहीं खेला है. रिपोर्टों के अनुसार इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा कि वह ऑनलाइन प्रसारित की जा रही सामग्री से अवगत है, लेकिन तथ्यों की पुष्टि होने तक वह इस पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करेगा.

Ben Duckett showing how much he cares about the ashes. Elite sportsman midway through the ashes, unable to speak because he’s that drunk. Drop him #Ashes pic.twitter.com/KUcGxmCYa6

एशेज में फेल रहे डकेट

डकेट पिछले कुछ वर्षों में टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. उन्होंने टेस्ट के अलावा सीमित ओवरों की क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. डकेट हालांकि वर्तमान श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं तथा छह पारियों में उनका सर्वोच्च स्कोर 29 रन रहा. तीसरे टेस्ट में डकेट जब लय में दिख रहे थे तब स्पिनर नाथन लियोन ने उन्हें बोल्ड कर दिया था. दूसरी पारी में वह केवल दो गेंद तक ही टिक पाए थे.इससे पहले रॉब की ने कहा था,‘‘ अगर ऐसी बातें सामने आती हैं कि हमारे खिलाड़ियों ने अत्यधिक शराब पी, तो निश्चित रूप से हम इसकी जांच करेंगे. रॉब की ने कहा, ‘‘किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन करने की मैं किसी भी स्तर पर उम्मीद नहीं कर सकता हूं और वहां जो कुछ हुआ अगर मैं उसकी जांच नहीं करता हूं तो यह गलती होगी.

न्यूजीलैंड मोें भी हो चुका शराब कांड

रॉब की ने यह भी कहा कि उन्होंने पहले उन रिपोर्टों की जांच की थी जिनमें कहा गया था कि एशेज से पहले न्यूजीलैंड में एक मैच से पहले वाली रात को खिलाड़ियों को शराब पीते हुए देखा गया था. इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान हैरी ब्रूक और बेथेल का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर साझा किया गया था, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इसे एक नवंबर को तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले वेलिंगटन में बनाया गया था. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगा कि यह औपचारिक चेतावनी देने लायक था.  मुझे लगता है कि यह अनौपचारिक चेतावनी देने लायक था मुझे खिलाड़ियों का रात के खाने में एक गिलास वाइन पीने से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इससे कुछ भी ज्यादा हास्यास्पद होगा.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

December 24, 2025, 14:24 IST

homecricket

शराब में धुत डकेट का वीडियो आया सामने, खुल गई इंग्लैंड टीम की सारी पोल

Read Full Article at Source