हिसार. हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहा दम था…यह बात हरियाण के हिसार के युवक पर सही बैठी है. युवक को बिहार की युवती से शादी करना भारी पड़ गया. परदेसी दुल्हन के चक्कर में युवक लुट गया और उसे ठगी का शिकार बना लिया गया. युवक शादी के बाद दुल्हन को लेकर जैसे ही बिहार के त्रिवेणगंज से चला तो सुनसान रास्ते में दुल्हन के परिजनों ने युवक और उसके घरवालों को घेर लिया. उन्होंने पिस्तौल दिखाकर 30 हजार रुपए और मोबाइल फोन भी छीन लिया. इस मामले में बिहार के जदिया पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, हिसार के गांव जुगलान के रहने वाले कुलदीप ने बताया कि उसकी 8 साल पहले बिहार के जिला मधेपुरा के गांव लक्ष्मीपुर की रहने वाली युवती से शादी हुई थी. उसकी गृहस्थी ठीक चल रही है. बिहार के जदिया निवासी पवन मंडल ने उससे कहा कि वह मेरे भाई हंसराज की बिहार में शादी करा देगा. इस पर परिवार राजी हो गया.
दूल्हे कुलदीप ने बताया कि 30 अक्टूबर 2024 को पवन मंडल ने कहा कि युवती की मां बीमार है. उसके इलाज के लिए 7 हजार रुपए भेज दो और इसके बाद पवन ने कहा कि 31 अक्टूबर को हंसराज की शादी करवा देगा.
कपड़ों और गहनों के लिए पैसे दिए
इसके बाद वे परिवार के साथ बिहार के त्रिवेणगंज पहुंचे और वहां पर युवती को देखा तो वह पसंद आ गई. लड़की के कपड़ों और गहनों के लिए उन्होंने 91,600 रुपए दे दिए. कुलदीप ने बताया कि रात को भाई हंसराज की शादी युवती से करवा दी गई. आधी रात को लड़की के परिजनों ने दुल्हन और उन्हें एक कार में बैठाया और बाइकों पर साथ-साथ चलने लगे. जब सुनसान जगह पर पहुंचे तो लड़की के परिजनों ने पिस्तौल दिखाकर उनको रोक लिया. इसके बाद उन्होंने उनसे 30 हजार रुपये और मोबाइल फोन छीन लिया. साथ ही दुल्हन को भी वे साथ ले गए. अब कुलदीप ने बिहार के जदिया पुलिस थाना में धोखाधड़ी की शिकायत दी है.
Tags: Bihar police, Bride and groom story, Bride groom, Hisar news
FIRST PUBLISHED :
January 9, 2025, 14:29 IST