Last Updated:August 25, 2025, 21:02 IST
Nikki Bhati Noida Dowry Murder Horror: ग्रेटर नोएडा में निक्की हत्याकांड में पुलिस की एफआईआर की कॉपी सामने आई है. इस एफआईआर की कॉपी में शिकायतकर्ता कोई और नहीं बल्कि निक्की की बड़ी बहन कंचन हैं. कंचन ने पुलिस क...और पढ़ें

ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा में निक्की मर्डर केस में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. इस बीच अब कोर्ट ने निक्की की सास, ससुर और जेठ को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है वो भी सामने आ गई है. इस एफआईआर में पुलिस को दिए बयान में निक्की ने आखिर क्या कहा है.
निक्की हत्याकांड मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इससे पहले आरोपी पति विपिन भाटी को कोर्ट ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. इस मामले में निक्की की बहन कंचन ने पुलिस को दिए बयान में दहेज को लेकर क्या कहा है आप भी जान लें. कंचन ने पुलिस को 22 अगस्त को दिए बयान में कहा….
सेवा में,
श्रीमान प्रभारी महोदय थाना कासना पुलिस स्टेशन
कासना, गौतम बुधनगर
महोदय निवेदन यह है कि मैं प्रार्थिया कंचन W/O रोहित भाटी निवासी ग्राम सिरसा थाना कासना जनपद गौतम बुधनगर की मूल निवासी हूं. मेरी और मेरी छोटी बहन निक्की और विपिन की शादी 09.12.2016 को हुई थी. दोनों बहनों की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार, बिना दान दहेज की हुई थी. ससुराल में सास दया ने ज्वलनशील पदार्थ लेकर विपिन के हाथों में दिया. इसके बाद विपिन ने वो मेरी बहन के ऊपर डाल दिया. जब मैंने इसका विरोध किया तो मेरे साथ भी मारपीट की. इस दौरान मेरा पति रोहित, मेरी सास दया और ससुर सत्यवीर भी थे. घटना के समय करीब लगभग शाम 5.30 की थी. गंभीर हालत में मैं अपनी बहन को पड़ोसी की मदद से फोर्टिस अस्पताल लेकर पहुंची. वहां से गंभीर हालात में सफदरंजग हास्पिटल नई दिल्ली के लिए ऐफर किया गया. वहां पर मेरी बहन की मृत्यु हो गई. अतः मेरा श्रीमान से जी विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त ससुरालजनों के प्रति कानूनी कार्रवाई की जाए. श्रीमान जी की महान कृप्या होगी.
किन किन की हुई गिरफ्तारी?
इस मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी में निक्की की सास, ससुर, जेठ और पति शामिल हैं. सबसे पहले पति विपिन भाटी की गिरफ्तारी हुई थी. इसके बाद निक्की की सास दया भाटी की गिरफ्तारी हुई. फिर निक्की के जेठ रोहित भाटी और ससुर सत्यवीर भाटी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले, रविवार को पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में विपिन के पैर में भी गोली लगी. अधिकारियों के अनुसार, विपिन ने ग्रेटर नोएडा के सिरसा चौक के पास एक पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने गोली चला दी और उसके पैर में गोली लग गई.
विपिन ने बयान में क्या कहा?
विपिन ने अपनी सफाई में कहा कि निक्की की मौत से उसका और उसके परिवार का कोई लेना-देना नहीं है. उसने दावा किया कि निक्की ने खुद को तब आग लगाई, जब वह और उसके पिता घर पर नहीं थे, जबकि निक्की की बहन कंचन ने घटना का वीडियो बनाया था. घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कथित तौर पर निक्की के छोटे बेटे ने अपने पिता और दादी को अपनी मां को पीटते और फिर जिंदा जलाते हुए देखा. निक्की के परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि जलाने से पहले उस पर ज्वलनशील पदार्थ डाला गया था. निक्की की शादी 2016 में हुई थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
August 25, 2025, 21:02 IST