Last Updated:August 25, 2025, 18:26 IST
Shubhanshu Shukla News: राष्ट्रीय किसान मंच ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को भारत रत्न देने की मांग की. ISS पर गए पहले भारतीय, लखनऊ में सम्मान, मोदी से मुलाकात और ऐतिहासिक मिशन की सराहना हुई.

राष्ट्रीय किसान मंच ने भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री और भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है. मंच के अध्यक्ष शेखर दिक्षित ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, “ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बने. उनका आगमन और स्वागत पूरे देश के लिए गर्व की बात है. वह ‘भारत के लिए रत्न’ साबित हुए हैं. इसलिए मैं मानता हूं कि उन्हें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न मिलना चाहिए.”
‘बच्चों में विज्ञान और अंतरिक्ष के प्रति आकर्षण बढ़ेगा’
दिक्षित ने कहा कि शुक्ला को भारत रत्न देने से बच्चों में विज्ञान और अंतरिक्ष के प्रति आकर्षण बढ़ेगा और भारत एक सशक्त अंतरिक्ष शक्ति बनकर विश्व में विकसित देशों और अमेरिका, रूस जैसे प्रमुख अंतरिक्ष राष्ट्रों को पीछे छोड़ सकता है. शुक्ला के ऐतिहासिक मिशन के बाद उन्हें उनके गृह राज्य उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में पहचान और प्रशंसा मिल रही है. लखनऊ की महापौर सुषमा खरकवाल ने उनके सम्मान में राज्य राजधानी में एक पार्क का नाम रखने का प्रस्ताव रखा है.
शुभांशु के नाम पर साइंस सिटी
वहीं, राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के राज्य महासचिव अंकुर सक्सेना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंदिरा गांधी प्लैनेटेरियम और रीज़नल साइंस सिटी का नाम शुभांशु शुक्ला के नाम करने का अनुरोध किया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा और विधान परिषद ने भी उनके ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन की सराहना की.
18 दिन स्पेस में रहे शुभांशु
शुभांशु शुक्ला Axiom-4 मिशन का हिस्सा थे, जो 25 जून को फ्लोरिडा से लॉन्च हुआ. वह ISS पर जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बने और राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं. 18 दिन के मिशन के दौरान उन्होंने 60 से अधिक प्रयोग किए और 20 आउटरीच सत्रों में भाग लिया. शुक्ला 17 अगस्त को अमेरिका से भारत लौटे थे, लेकिन अब वह पहली बार अपने गृह नगर लखनऊ का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 25, 2025, 18:26 IST