शिवाजी को लेकर क्या कह गए अखिलेश? महाराष्ट्र के मंत्री ने की जेल भेजने की मांग

2 days ago

Last Updated:March 23, 2025, 13:02 IST

Diamond States Summit: अखिलेश यादव के छत्रपति शिवाजी महाराज पर बयान से राजनीतिक बवाल मच गया है. महाराष्ट्र के मंत्री जयकुमार रावल ने सपा सुप्रीमो से माफी की मांग की और एफआईआर दर्ज करने की बात कही है.

शिवाजी को लेकर क्या कह गए अखिलेश? महाराष्ट्र के मंत्री ने की जेल भेजने की मांग

छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के बयान पर महाराष्ट्र के मंत्री जयकुमार रावल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के बयान पर राजनीतिक बवाल मच गया है. महाराष्ट्र के मंत्री जयकुमार रावल ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और अखिलेश यादव से माफी की मांग की है. रावल ने यहां तक कहा कि गलत बयानी के लिए एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए.

News18 इंडिया के डायमंड स्टेट्स समिट में जयकुमार रावल ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी के नेता इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं. राजनीति में हार-जीत होती रहती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम अपने महापुरुषों के बारे में गलत बयानबाजी करें. यह बेहद दुखद है कि राजनीतिक फायदे के लिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं, जिससे देश के करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत होती हैं.’

अखिलेश यादव ने हाल ही में अपने बयान में छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक से जुड़ी एक घटना का जिक्र किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘शिवाजी महाराज का तिलक उनके पैर के अंगूठे से किया गया था.’ इस पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है और इस बयान को ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने की साजिश बताया है.

जयकुमार रावल ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘इतिहास से छेड़छाड़ करना स्वीकार नहीं किया जाएगा. बीजेपी छत्रपति शिवाजी महाराज को मानती है, उनका सम्मान करती है. ऐसे में अखिलेश यादव को अपने बयान पर तुरंत माफी मांगनी चाहिए, वरना उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.’

रावल ने आगे कहा, ‘हम राजनीति कर सकते हैं, लेकिन जब बात हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों की हो, तो हमें सोच-समझकर बोलना चाहिए. इतिहास बेहद संवेदनशील विषय है, इसे राजनीतिक बहस का हिस्सा नहीं बनाया जाना चाहिए.’

अखिलेश यादव के इस बयान के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और बीजेपी इसे मुद्दा बनाकर समाजवादी पार्टी पर लगातार हमलावर हो रही है. वहीं, अखिलेश यादव की ओर से अब तक इस पर कोई सफाई नहीं दी गई है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 23, 2025, 13:01 IST

homenation

शिवाजी को लेकर क्या कह गए अखिलेश? महाराष्ट्र के मंत्री ने की जेल भेजने की मांग

Read Full Article at Source