Last Updated:April 26, 2025, 15:33 IST
Pakistan News: राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी से मुलाकात के बाद जम्मू-कश्मीर के हालातों की स्थिति जानी. भारत जिस तरफ पर पाकिस्तान से पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने की तैयारी कर रहा है, उसे देखते...और पढ़ें

पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए. (File Photo)
Pakistan News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में लोग गुस्से में हैं. हर किसी को इंतजार है कि कब भारत पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेगा. इसे लेकर जोर-शोर से तैयारियों भी चल रही हैं. इसी बीच श्रीनगर का दौरा कर लौटे सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले. जनरल द्विवेदी ने पहले खुद श्रीनगर जाकर ग्राउंड जीरो पर स्थिति का जायजा लिया. फिर रक्षा मंत्री को जम्मू-कश्मीर के हालातों से अवगत कराया. इस मुलाकात में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की स्थिति और सेना की तैयारियों पर चर्चा हुई.
सूत्रों के मुताबिक राजनाथ सिंग ने सेना प्रमुख को यह निर्देश दिया है कि सेना पूरी तरह से तैयार रहे. इस वक्त जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान को जोर-शोर से चलाया जा रहा है. जंगलों में छुपे आतंकियों की तलाश में सभी सुरक्षा बल लगे हुए हैं. दूसरी तरफ सेना प्रमुख और राजनाथ सिंह के बाद पाकिस्तान पर आने वाले वक्त में होने वाली स्ट्राइक को लेकर चर्चा हुई.
First Published :
April 26, 2025, 15:33 IST