संबंध तभी बनाऊंगी जब रोज 5000 रुपए दोगे, पत्नी की डिमांड से पति हो गया परेशान

8 hours ago

Last Updated:March 22, 2025, 05:41 IST

Bengaluru News: बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल श्रीकांत ने पत्नी बिंदुश्री पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. बिंदुश्री ने भी श्रीकांत और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा की शिकायत की. पुलिस जांच जारी है. दोनों की शादी अगस...और पढ़ें

संबंध तभी बनाऊंगी जब रोज 5000 रुपए दोगे, पत्नी की डिमांड से पति हो गया परेशान

श्रीकांत के पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद पत्नी ने भी पुलिस में शिकायत दी है. (मेटा एआई)

हाइलाइट्स

श्रीकांत ने पत्नी पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया.बिंदुश्री ने श्रीकांत और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा की शिकायत की.पुलिस ने दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए बुलाया है.

बेंगलुरु. बेंगलुरु में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल ने अपनी पत्नी के खिलाफ मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने उनसे पैसों की मांग कीं. यह शिकायत व्यालिकावल पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई, जिसमें ब्लैकमेल, हमला और पैसे ना देने के आरोप शामिल हैं.

शिकायत में, श्रीकांत ने बताया कि उन्होंने अगस्त 2022 में एक मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से बिंदुश्री से शादी की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी और सास ने शादी से पहले ही पैसों की मांग की थी. उन्होंने दावा किया कि उनकी सास के खाते में 3 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे और शादी के खर्चों के लिए अतिरिक्त 50,000 रुपए लिए गए थे.

बिंदुश्री ने संबंध बनाने के लिए मांगे 5000 रुपए
श्रीकांत ने यह भी दावा किया कि शादी के दो साल से अधिक समय के बावजूद, उनकी पत्नी बिंदुश्री ने उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया और इसके लिए प्रतिदिन 5,000 रुपये की मांग की. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने उनके निजी अंगों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, जिसे उन्होंने हत्या का प्रयास बताया. उन्होंने कहा कि जब भी वह शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करते, तो उनकी पत्नी आत्महत्या की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल करती और सुसाइड नोट छोड़ देती.

श्रीकांत का आरोप, पत्नी की वजह से गई मेरी नौकरी
श्रीकांत के अनुसार, बिंदुश्री के परिवार ने उनसे मांग की कि वह हर महीने 75,000 रुपये घर के लोन के लिए दें, जो उनकी पत्नी और सास ने खरीदा था. जब उन्होंने मना किया, तो उन्हें और अधिक परेशान किया गया. इंडिया टुडे में प्रकाशित खबर के मुताबिक, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पत्नी उनके वर्क-फ्रॉम-होम मीटिंग्स में बहस और नाच-गाने करके बाधा डालती थी, जिससे उनकी नौकरी चली गई. श्रीकांत ने कहा कि उन्होंने इसके सबूत के रूप में वीडियो रिकॉर्ड किया है. जब उन्होंने तलाक मांगा, तो बिंदुश्री ने कथित तौर पर 45 लाख रुपये की मांग की.

बिंदुश्री ने भी पति के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
बिंदुश्री ने श्रीकांत और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए एक काउंटर-शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने दावा किया कि उनके साथ शारीरिक मारपीट की गई, नौकरानी की तरह बर्ताव किया गया और दहेज के लिए परेशान किया गया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि श्रीकांत के परिवार ने बेडरूम में कैमरा लगाने का सुझाव दिया था. बिंदुश्री ने कहा कि श्रीकांत के भाई ने उसे सलाह दी थी कि “उसे गर्भवती कर दो ताकि वह छोड़कर न जा सके.”

उन्होंने बताया कि उन्हें माहौल असहनीय लगा और अंततः वे अपने माता-पिता के घर चली गईं, लेकिन सुलह की उम्मीद में वापस लौटीं. पुलिस ने दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए बुलाया है. श्रीकांत के अनुसार, एक काउंसलिंग सत्र के दौरान, एक मनोचिकित्सक ने उन्हें आपसी सहमति से तलाक लेने की सलाह दी, जिसे बिंदुश्री ने भी कथित तौर पर मान लिया था.

Location :

Bangalore,Karnataka

First Published :

March 22, 2025, 05:41 IST

homenation

संबंध तभी बनाऊंगी जब रोज 5000 रुपए दोगे, पत्नी की डिमांड से पति हो गया परेशान

Read Full Article at Source