संसद में 'जाति' पर फिर ठनेगी रार, NEET पेपर लीक पर SC का फैसला आज

1 month ago

Parliament Session LIVE: लोकसभा में कांग्रेस सांसदों ने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की टिप्पणी का विरोध किया और जाति जनगणना पर बहस के दौरान राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए इसे “जातिगत गाली” बताया. हालांकि ठाकुर ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन कांग्रेस सदस्यों का मानना ​​था कि उनकी टिप्पणी राहुल गांधी को निशाना बनाकर की गई थी. भाजपा ने ठाकुर का बचाव करते हुए कहा कि जाति जनगणना के लिए विपक्ष के आह्वान को देखते हुए जातिगत चर्चा प्रासंगिक है.

वहीं NEET परीक्षा को लेकर दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा. सुप्रीम कोर्ट इस फैसले में साफ करेगा कि आखिर परीक्षा रद्द नहीं करने की क्या वजह थी. बता दें कि 23 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने NEET की दोबारा परीक्षा करने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने साफ किया था कि इसको लेकर विस्तृत आदेश वो आने वाले दिनों में देंगे. सुबह साढ़े दस बजे मुख्य न्यायाधीश की बेंच ये फ़ैसला सुनाएगी.

साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट में आज फिर राजेंद्र नगर हादसे को लेकर सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई पर कोर्ट ने नराजगी जताई है. हाईकोर्ट ने MCD कमिश्नर और DCP को तलब किया था. पिछली सुनवाई पर बुधवार को कड़ी नाराज़गी जताते हुए कहा था कि आख़िर ऐसी घटना क्यों हुई है. इसके लिए अधिकारियों की ज़िम्मेदारी तय करने के लिए कोर्ट ने MCD के कमिश्नर को शुक्रवार को तलब किया है.

अधिक पढ़ें ...

Read Full Article at Source