Live now
Last Updated:March 21, 2025, 11:24 IST
Parliament Budget Session Live Updates: संसद के बजट सत्र में आज का दिन काफी हंगामेदार हो सकता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट को आज गिलोटिन की मदद से पास कराने की तैयारी मोदी सरकार कर रही है. रा...और पढ़ें

संसद की कार्यवाही आज होगी. (News18)
संसद के बजट सत्र में आज केंद्र सरकार वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट को पास करा सकती है. इसको लेकर बीजेपी ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है. वहीं, कांग्रेस ने भी लोकसभा में थ्री लाइन व्हिप जारी कर सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, उन्हें आशंका है कि सरकार बजट पर अब आगे चर्चा न कराकर गिलोटीन के रास्ते इसे पास करा सकती है. कांग्रेस का मानना है कि सरकार चर्चा से भाग रही है. वहीं, बीजेपी ने भी सभी लोकसभा सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है और सभी सांसदों को बजट पारित होने के लिए लोकसभा में उपस्थित रहने के लिए कहा है.
दरअसल, गिलोटिन एक संसदीय रणनीति का हिस्सा है. इसका इस्तेमाल किसी विधेयक को बिना किसी चर्चा के पारित करने के लिए किया जाता है. जब सरकार किसी विधेयक को जल्दी से जल्दी पारित करना चाहती है, तब इसका इस्तेमाल करती है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट पेश किया था. बता दें कि सरकार की ओर से पेश किए गए बजट को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर रहा है. सत्र का हर दिन हंगामेदार रहा है. ऐसे में आशंका है कि सरकार गिलोटिन के जरिए बजट को पास कराने की तैयारी में है. वहीं, विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है.
Parliament Budget Session Live Updates: संसद में गूंजा दिल्ली हाईकोर्ट के जज के घर से कैश मिलने का मुद्दा, जयराम रमेश ने उठाया मुद्दा
Parliament Budget Session Live Updates: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार को संसद में दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर से कैश मिलने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि आज सुबह हमने दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश के आवास पर भारी मात्रा में नकदी मिलने के चौंकाने वाले मामले के बारे में पढ़ा है, इससे पहले संसद के 50 सदस्यों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश द्वारा की गई टिप्पणियों के संबंध में आपको एक नोटिस दिया है, मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया इस पर कुछ टिप्पणी करें और न्यायिक जवाबदेही बढ़ाने के प्रस्ताव के साथ आने के लिए सरकार को आवश्यक निर्देश दें।
Parliament Budget Session Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में दंगी बयान, क्या होगा आज?
संसद बजट सत्र लाइव अपडेट्स: संसद के बजट सत्र के दौरान आज यानी क्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 1 फरवरी को पेश किए गए केंद्रीय बजट 2025-2026 के संबंध में एक बयान देंगी. कार्यसूची के अनुसार, लोकसभा सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगी, जिसमें स्थायी समितियों की कई रिपोर्टों की प्रस्तुति और चर्चा सहित प्रमुख विधायी मामलों पर विचार किया जाएगा. कार्यसूची में कहा गया है कि निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को केंद्रीय बजट 2025-2026 के साथ प्रस्तुत किए जाने वाले प्राप्ति बजट 2025-2026 में सुधार के संबंध में एक बयान देंगी।
First Published :
March 21, 2025, 10:52 IST