संसद में फिर संग्राम के आसार, हिंदी पर मचा कैसा बवाल, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

7 hours ago

Live now

Last Updated:March 12, 2025, 10:19 IST

Parliament Budget Session Live Updates: संसद के बजट सत्र के तीसरे दिन भी हंगामे की संभावना है. विपक्ष ने तमिलनाडु में हिन्दी विवाद, अमेरिकी टैरिफ धमकी, पीएम किसान फंड और मनरेगा पर सरकार को घेरने की कोशिश की.

संसद में फिर संग्राम के आसार, हिंदी पर मचा कैसा बवाल, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज तीसरा दिन है.

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज तीसरा दिन है. लोकसभा और राज्यसभा में पहले दो दिनों की कार्यवाही के दौरान खूब हंगामा देखने को मिला. वहीं बुधवार को भी सदन में विपक्ष और सत्ताधारी बीजेपी के बीच तीखी नोकझोंक जारी रहने की संभावना है.

संसद के दोनों सदनों में विपक्षी दलों ने तमिलनाडु में हिन्दी भाषा को लेकर मचा बवाल, भारत के खिलाफ अमेरिकी टैरिफ की धमकी के साथ-साथ पीएम किसान फंड और मनरेगा योजना जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की.

वहीं आज लोकसभा और राज्यसभा में कई अहम विधेयकों पर चर्चा होनी है, लेकिन विपक्ष के रुख को देखते हुए सदन में गतिरोध बने रहने की आशंका है. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने संकेत दिए हैं कि वे इन मुद्दों पर सरकार से जवाब मिले बिना नहीं मांगेंगे. वहीं, सरकार अपनी नीतियों और योजनाओं को लेकर चर्चा के लिए तैयार है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 12, 2025, 10:19 IST

homenation

संसद में फिर संग्राम के आसार, हिंदी पर मचा कैसा बवाल, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Read Full Article at Source