संसद में बिहार SIR पर आज भी हंगामे के आसार, भूपेश बघेल की याच‍िका पर सुनवाई

3 weeks ago

Live now

Last Updated:August 04, 2025, 09:06 IST

Today LIVE: संसद के मानसून सत्र की अभी तक की कार्यवाही काफी हंगामेदार रही है. विपक्षी दल पहले पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर हंगामा किया. अब बिहार में वोटर लिस्‍ट संशोधन को लेकर चलाए गए अभियान पर बवाल...और पढ़ें

संसद में बिहार SIR पर आज भी हंगामे के आसार, भूपेश बघेल की याच‍िका पर सुनवाई

संसद की कार्यवाही के हंगामेदार होने के आसार हैं.

Today LIVE: दो दिनों के विराम के बाद आज सोमवार 4 अगस्‍त 2025 को संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही फिर से शुरू होने जा रही है. बिहार में वोटर लिस्‍ट संशोधन (SIR) को लेकर चल रहे बवाल का असर लोकसभा और राज्‍यसभा में स्‍पष्‍ट तौर पर देखने को मिल रहा है. विपक्षी दलों के सदस्‍यों की ओर से बिहार SIR पर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. फिलहाल इस सिलसिले के थमने के आसार नहीं लग रहे हैं. वहीं, चुनाव आयोग का कहना है कि SIR के तहत ड्राफ्ट मतदाता सूची में अब तक राजनीतिक दलों की तरफ से किसी तरह का दावा नहीं आया है. आयोग की तरफ से तेजस्‍वी यादव को नोटिस भी भेजा गया है.

जम्‍मू-कश्‍मीर के कुलगाम में लगातार चौथे दिन एनकाउंटर जारी है. अभी तक 3 आतंकी मारे गए हैं. इस अभियान में अब हेलिकॉप्टर से भी नजर रखी जा रही है. पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में 6 अलग-अलग एनकाउंटर में अब तक 21 आतंकवादी ढेर हुए हैं. इसमें 12 पाकिस्तानी हैं. सुप्रीम कोर्ट में भी ताबड़तोड़ कई मामलों की सुनवाई होनी है. धर्मांतरण मामले का आरोपी छांगुर गिरोह के आरोपी नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन की कस्टडी रिमांड लेने के लिए ईडी की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. विदेश से आने वाली फंडिंग को लेकर ईडी आरोपी नवीन रोहरा से पूछताछ करना चाहती है. इसके अलावा कथित शराब घोटाले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ओर से दायर जमानत याचिका पर भी सोमवार को ही सुनवाई होगी.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 04, 2025, 09:06 IST

homenation

संसद में बिहार SIR पर आज भी हंगामे के आसार, भूपेश बघेल की याच‍िका पर सुनवाई

Read Full Article at Source