Last Updated:March 17, 2025, 13:47 IST
Mohali News: सुलतान ने सऊदी अरब से लौटकर वापस पंजाब में लौटा था. मिताली उसकी पुरानी दोस्त थी लेकिन अब उसने सुलतान से पीछा छुड़वा लिया था. सुलतान अभी भी उसे चाहता था. वापस लौटते ही उसने बड़ी वारदात को अंजाम दे ...और पढ़ें

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Representational Picture)
Mohali News: पंजाब का रहने वाला सुलतान नौकरी के लिए साउदी अरब पहुंचा. विदेश जाने से पहले वो मिताली नाम की लड़की के संपर्क में था. मिताली को सुलतान का व्यवहार पसंद नहीं आया और उसने साफ-साफ कह दिया कि मुझे फोन मत मिलाया करो. इसके बावजूद भी जब सुलतान नहीं माना तो मिताली ने उसे ब्लॉक कर दिया. एक साल बाद जब सुलतान वापस लौटा तो उसने दोस्त के फोन से मिताली को मोहाली में मिलने बुलाया. इसके बाद साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.
मोहाली के जीरकपुर में हुए मिताली हत्याकांड में तीन और आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. तीनों आरोपियों को रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहाँ से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. इससे पहले पुलिस इस मामले में रोहित कुमार नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस के अनुसार मिताली और सुल्तान के बीच जान पहचान थी. जानकारी के मुताबिक, सुल्तान मोहम्मद एक साल के लिए सऊदी अरब गया था और इस दौरान मिताली ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था. सऊदी अरब से लौटने के बाद सुल्तान अपने दोस्त रोहित के फोन से मिताली को परेशान करता था. 7 मार्च को अचानक मिताली का अपहरण कर लिया गया और 10 मार्च को बनूड़ में एक तिरपाल में लिपटा उसका शव मिला.
नेपाल बॉर्डर से पकड़े गए आरोपी
मिताली के परिजनों ने 11 मार्च को राजपुरा अस्पताल में हुए पोस्टमार्टम के बाद भी शव लेने से इनकार कर दिया था. उनका कहना था कि जब तक चारों आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते, तब तक वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गोरखपुर-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार करने के बाद ही मिताली का अंतिम संस्कार किया जा सका. जीरकपुर के एसएचओ जसकंवल सेखों ने बताया कि तीनों आरोपियों को शनिवार शाम 4.25 बजे गोरखपुर से लाया गया और रविवार सुबह साढ़े आठ बजे जीरकपुर थाने पहुँचाया गया. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी बनूड़ के रहने वाले हैं. पुलिस ने रोहित की उस आई-20 कार को भी कब्जे में ले लिया है जिसका इस्तेमाल मिताली के अपहरण के लिए किया गया था. पूछताछ में पता चला है कि मिताली और सुल्तान एक-दूसरे को जानते थे. फिलहाल, आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है.
First Published :
March 17, 2025, 13:47 IST