सगंठन का गठनः अब पार्टी के खिलाफ मुखर होने लगे कांग्रेस वर्कर, काटा बवाल

13 hours ago

Last Updated:May 02, 2025, 09:31 IST

Himachal Congress News: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी केवल प्रतिभा सिंह के सहारे चल रही है. छह माह से संगठन का गठन नहीं होने पर अब वर्कर नाराज होने लगे हैं.

सगंठन का गठनः अब पार्टी के खिलाफ मुखर होने लगे कांग्रेस वर्कर, काटा बवाल

बिलासपुर में कांग्रेस के प्रोग्राम में हंगामा.

बिलासरपुर. हिमाचल प्रदेश में बीते छह माह से कांग्रेस संगठन का गठन नहीं हुआ है और अब कांग्रेस वर्करों का पार्टी के खिलाफ गुस्सा फूटने लगा है. बिलासपुर में गुरुवार का कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला और प्रतिभा सिंह के सामने ही कांग्रेस के वर्कर भिड़ गए. यहां तक कि कुछ नेताओं ने प्रतिभा सिंह को भी नहीं बख्शा और उनसे इस्तीफा मांग लिया. वहीं, सुक्खू सरकार के दो मंत्रियों से भी इस्तीफे की मांग की गई.

दरअसल, गुरुवार को बिलासपुर में संविधान बचाओ कार्यक्रम को लेकर पार्टी की मीटिंग रखी गई थी. इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, बंबर ठाकुर, रामलाल ठाकुर सहित नेता पहुंचे हुए थे. लेकिन इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में उलझ गए और दो गुटों के वर्करों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर की की. यहां तक कि एक गुट ने प्रतिभा सिंह गो बैक के लगाए भी लगाए,.

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस संगठन में महिलाओं को पचास प्रतिशत भागीदारी दी जाएगी. साथ ही काम नहीं करने वालों को संगठन में कोर्ह जगह नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि हाईकमान ने कहा है कि जल्द ही संगठन का गठन होगा.

अल्पसंख्यक समुदाय के कार्यकर्ता साबरदीन ने तो प्रतिभा सिंह से ही अध्यक्ष पद से इस्तीफे की मांग कर डाली. मंच पर मौजूद पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील की, और कहा कि इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है. तब जाकर माहौल शांत हुआ. इस दौरान पूर्व विधायक बंबर ठाकुर समर्थकों ने नारेबाजी की. गौरतलब है कि सर्किट हाउस में यह प्रोग्राम रखा गया था और यहां पर कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी भी खुलकर सामने आई है. बड़ी बात है कि गुटबाजी में उलझी कांग्रेस दोपहर दो बजे तक संविधान बचाओ रैली ही नहीं कर पाई.

6 महीने से बिना संगठन कांग्रेस

गौरतलब है कि प्रदेश में 6 महीने से कांग्रेस हाईकमान संगठन नहीं बना पाया है. इससे कांग्रेस कार्यकर्ता न तो सरकार के स्तर पर और न ही संगठन के स्तर पर अपनी बात रख पा रहे हैं और पार्टी वर्करों में रोष व्याप्त है.  इससे कार्यकर्ताओं में गुस्सा फूटना शुरू हो गया है. गौर करने वाली बात यह है कि एआईसीसी के निर्देशों पर 22 अप्रैल को शिमला में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह अध्यक्षता में हुई अहम बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई थी. इस बैठक में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री समेत तमाम मंत्री, कई विधायक, वरिष्ठ नेता, 2022 के विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी रहे नेता, निगम-बोर्डों के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और अग्रणी संगठनों के प्रमुख शामिल हुए थे.

Location :

Bilaspur,Himachal Pradesh

Read Full Article at Source