सड़क किनारे राहगीरों को दिखा कुछ ऐसा, फटाफट पुलिस को लगाया फोन, खुला राज

9 hours ago

Last Updated:August 10, 2025, 08:43 IST

Crime News: कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिसके बारे में सिर्फ जान और सुनकर ही होश उड़ जाते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिससे पुलिस के भी होश उड़ गए.

सड़क किनारे राहगीरों को दिखा कुछ ऐसा, फटाफट पुलिस को लगाया फोन, खुला राजकर्नाटक के तुकमुरु में सड़क किनारे कई बोरे मिले, जिसमें महिला के शव के टुकड़े पड़े हुए थे. (सांकेतिक तस्‍वीर)

Crime News: कर्नाटक के तुमकुरु जिले के कोरतगेरे स्थित कोलाला गांव में एक महिला का शव टुकड़ों में बरामद होने से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने बताया कि शव के हिस्से कई प्‍लास्टिक बैग में भरकर सड़क किनारे फेंके गए थे. मामले का पता चलते ही स्‍थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. प्‍लासिटक का बैग खोलते ही जवानों के होश उड़ गए. अब इस मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.

जानकारी के अनुसार, 7 अगस्‍त को राहगीरों ने सड़क किनारे रखे सात प्‍लास्टिक बैग में महिला के शरीर के अंग देखे और इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद कोरतगेरे पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया और 8 अगस्‍त को सात और बैग बरामद किए, जिनमें शेष अंग और महिला का सिर मिला. जांच टीम के एक अधिकारी ने बताया कि महिला की पहचान सिर के आधार पर लगभग तय कर ली गई है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है.

जांच के लिए विशेष टीम गठित

तुमकुरु के पुलिस अधीक्षक अशोक केवी ने शुक्रवार को विशेष दल गठित कर कोलाला गांव और आसपास के इलाकों में तलाशी का निर्देश दिया. अधिकारी के मुताबिक, हो सकता है महिला की हत्‍या करने वाले आरोपी कार से शव के टुकड़ों को लाकर फेंके और यह भी आशंका है कि बैग चिम्पुगनहल्ली और वेंकटपुरा गांवों को जोड़ने वाली सड़क के किनारे जगह-जगह बिखरे हो सकते हैं.

पुलिस का संदेह

पुलिस का मानना है कि महिला की हत्‍या किसी और जगह पर की गई और फिर शव को टुकड़ों में काटकर यहां फेंका गया. शनिवार को भारी बारिश के कारण बाकी हिस्सों की तलाश में मुश्किलें आईं. मामले की जांच जारी है और पुलिस हत्‍यारों की पहचान में जुटी है. अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि महिला की हत्‍या किस वजह से की गई और इस वीभतस हत्‍याकांड को अंजाम देने वाले कौन हैं.

बुजुर्ग महिला की हत्‍या

पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम में 3 महिलाओं ने मिलकर एक बुजुर्ग महिला की दाउली से काटकर हत्या कर दी. मामला डायन-बिसाही का बताया जा रहा है. घटना जमशेदपुर से 22 किलोमीटर दूर बोड़ाम थाना क्षेत्र के धोबनी जंगल में हुई. पुलिस ने मंगलवार की शाम भावी सिंह (60) का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. बुधवार को मृतक के मंझले बेटे सुधीर सिंह के लिखित बयान पर बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

Tumkur,Karnataka

First Published :

August 10, 2025, 08:43 IST

homenation

सड़क किनारे राहगीरों को दिखा कुछ ऐसा, फटाफट पुलिस को लगाया फोन, खुला राज

Read Full Article at Source