सड़क पर जमकर चल रहे थे लात-घूंसे, तभी आ धमकी एंबुलेंस और पसर गया सन्‍नाटा! फिर

1 week ago

Kerala Ambulance Viral Video: सड़क पर झगड़े की घटनाएं तो आपने बहुत देखी होंगी. अक्‍सर मारपीट के दौरान लोग यह भूल जाते हैं कि आसपास क्‍या हो रहा है. उनका ध्‍यान केवल सामने वाले व्‍यक्ति से बदला लेने पर ही होता है. केरल में एक ऐसा मामला सामने आया, जहां दो गुट आपस में झगड़ रहे थे. इसी बीच वहां मरीज को लिए एक एंबुलेंस आ धमकी. एंबुलेंस के सायरन को सुनने के बाद दोनों गुट कुछ सेकंड के लिए रुक गए. उन्‍होंने पहले उसे जाने का रास्‍ता दिया. जिसके बाद एक बार फिर उन्‍होंने एक दूसरे पर लात-घूंसों के हमलों को आगे बढ़ाया. इस वक्‍त सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यह झगड़ा केरल में कांग्रेस पार्टी और उसके बागी नेता व सीपीआई(एम) नेताओं के बीच चल रहा था.

जानकारी के मुताबिक केरल के कालीकट जिले में एक स्थानीय सहकारी बैंक में चुनाव चल रहे थे. कांग्रेस पार्टी और उससे अलग हुए एक गुट के बीच तनाव के कारण यह झगड़ा शुरू हुआ. चुनाव परिणामों के बाद झगड़ा बढ़ गया. कांग्रेस के बागियों के गुट को सीपीआई (एम) का समर्थन प्राप्त था. जिसके चलते वो बैंक के निदेशक मंडल पर नियंत्रण हासिल करने में सफल रहे. बैंक का बोर्ड 61 वर्षों से कांग्रेस का गढ़ रहा था, जिसे बागियों के कारण पार्टी को गंवाना पड़ा.

यहां क्लिक करके देखें वीडियो

पसर गया सन्‍नाटा!
ऐसे में चुनावी नतीजा आने के बाद कांग्रेस के नेताओं में नाराजगी होना तो लाजमी ही था. चुनाव केंद्र पर बाहर ही दोनों गुटों के बीच जबर्दस्‍त मारपीट देखने को मिली. एक कांग्रेस पार्टी और दूसरी तरफ उनके बागी और सीपीआई (एम) के समर्थक. दोनों तरफ से जमकर लात घूंसे चले. भीड़ के बीच वहां पर एक सायरन बजाती हुई एम्बुलेंस पहुंच जाती है. जिसे देखते हुए दोनों पक्ष झगड़ा कुछ वक्‍त के लिए रोक देते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एंबुलेंस के गुजरने के बाद दोनों पक्ष एक बार फिर मारपीट पर उतर आते हैं.

Tags: Kerala News, Viral news, Viral video

FIRST PUBLISHED :

November 18, 2024, 07:36 IST

Read Full Article at Source