पति को तलाक देकर बॉयफ्रेंड के साथ रह रही थी प्रेमिका, प्रेमी ने खेला कर दिया

1 month ago

हरियाणा के सोनीपत में एक शादीशुदा व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी लिव-इन पार्टनर और स्कूल के समय की प्रेमिका की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की पहचान उपकार के रूप में और मृतका की पहचान सरिता के रूप में की है. सरिता ने अपने पति से तलाक ले लिया था और वह पिछले छह साल से उपकार के साथ सोनीपत के सिविल लाइंस इलाके की ऋषि कॉलोनी में रह रही थी.

25 अक्टूबर को हुआ हादसा
घटना 25 अक्टूबर की है जब उपकार ने सरिता की चाकू मारकर हत्या की और उसके बाद पूरे घर को आग लगाकर इसे हादसे का रूप देने की कोशिश की. पुलिस के अनुसार, उपकार की पत्नी को उसकी इस लिव-इन संबंध की जानकारी थी. क्राइम यूनिट गनौर के मनीष कुमार ने बताया कि आरोपी और मृतका पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. आरोपी उपकार हरियाणा के यमुनानगर के विष्णु नगर का निवासी है, जबकि सरिता पंजाब के जिरकपुर की रहने वाली थी और कॉलेज में पढ़ाती थी.

फॉरेंसिक जांच से हुआ खुलासा
फॉरेंसिक जांच में सामने आया कि सरिता की मौत जलने से पहले चाकू के वार से हुई थी. इसी आधार पर उपकार को गिरफ्तार किया गया. इस मामले की जांच सरिता के भाई की शिकायत के बाद शुरू हुई. उन्होंने सोनीपत के सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार, सरिता ने 2004 में कपिल से शादी की थी और उनकी एक बेटी भी थी. तलाक के बाद वह 2018 से उपकार के साथ रह रही थी.

पैसे की मांग और हत्या का आरोप
शिकायत में सरिता के भाई ने बताया कि उपकार और सरिता के बीच अक्सर झगड़े होते थे. 20 अक्टूबर को सरिता ने भाई को बताया था कि उपकार उससे पैसे मांग रहा है. 25 अक्टूबर को सरिता ने भाई को फोन कर बताया कि उपकार उसे गला दबाकर मारने की कोशिश कर रहा है. इसके बाद कॉल कट गई. उसी रात उन्हें सूचना मिली कि सरिता के घर में आग लग गई और वह इसमें जलकर मर गई.

Tags: Haryana news, Local18, Special Project

FIRST PUBLISHED :

November 25, 2024, 13:15 IST

Read Full Article at Source