IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत ने अब तक कितना पैसा कमाया, कहां-कहां लगाया

1 month ago

IPL Most Expensive Player : भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. ऐसे में उनके फैंस के मन में यह सवाल जरूर उठता होगा कि आखिर इस हरफनमौला खिलाड़ी ने अब तक कितना पैसा कमाया और कहां-कहां निवेश किया है.

News18 हिंदीLast Updated :November 25, 2024, 12:04 ISTEditor pictureWritten by
  Pramod Kumar Tiwari

01

twitter x

ऋषभ पंत को आईपीएल की टीम लखनऊ सुपर जायंट ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है. यह अब तक किसी भी खिलाड़ी को मिली सबसे ज्‍यादा रकम है. पंत साल 2018 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं और उन्‍हें पहली बार दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि साल 2022 तक आते-आते यह रकम करीब 10 गुना बढ़कर 16 करोड़ रुपये हो गई. 2022 में एक्‍सीडेंट के बाद पंत लंबे समय तक खेल से दूर रहे.

02

twitter x

आपको जानकर हैरानी होगी कि ऋषभ पंत ने 2018 से अब तक सिर्फ आईपीएल से ही करीब 80 करोड़ रुपये कमाए हैं. उनकी कमाई का मुख्‍य जरिया मैच फीस और आईपीएल के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट और इनवेस्‍टमेंट भी है. 'स्‍पोर्ट्सकीड़ा' के अनुसार पंत की कुल नेट वर्थ करीब 100 करोड़ रुपये है, जिसमें सबसे ज्‍यादा कमाई आईपीएल से हुई है.

03

twitter x

अगर पंत की कमाई की बात करें तो उनका भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ अनुबंध है, जो बी ग्रेड में आता है. इस अनुबंध के तहत उन्‍हें सालाना 3 करोड़ रुपये मिलते हैं, जबकि हर टेस्‍ट मैच खेलने पर 15 लाख और हर वन डे मैच के लिए 6 लाख रुपये की फीस मिलती है. टी20 मैच के लिए पंत को 3 लाख रुपये प्रति मैच की फीस दी जाती है.

04

twitter x

इस लिहाज से देखा जाए तो ऋषभ पंत हर महीने करीब 1.2 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं, जबकि सालाना इनकम 16 करोड़ के आसपास है. हर विज्ञापन के लिए भी वह 20 से 30 लाख रुपये चार्ज करते हैं. अभी उनके पास Adidas, JSW, Dream11, Realme, Cadbury और Zomato जैसे कई दिग्‍गज ब्रांड हैं. उनकी ब्रांड वैल्‍यू करीब 126 करोड़ रुपये की बताई जाती है.

05

twitter @RishabhPant17

मैजिकब्रिक्‍स के अनुसार, पंत के पास दिल्‍ली और उत्‍तराखंड के रुड़की, देहरादून और हरिद्वार में मकान हैं. दिल्‍ली के मकान की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई जाती है, जबकि रुड़की का घर भी 1 करोड़ के आसपास है. इसके अलावा भी पंत ने कई जगह प्रॉपर्टी में निवेश किया है.

06

twitter @RishabhPant17

पंत को लग्‍जरी कारों का भी शौक है और उनके गैराज में एक से बढ़कर एक शानदार कारें खड़ी हैं. इसमें 1.3 करोड़ रुपये की ऑडी 8, पीली रंग की फोर्ड की मुस्‍टांग है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये है. इसके अलावा 2 करोड़ की कीमत वाली Mercedes Benz GLE भी पंत के गैराज में खड़ी है.

07

twitter @RishabhPant17

ऋषभ पंत ने कई कंपनियों में निवेश भी किया है. हाल में ही उन्‍होंने ऑनलाइन सॉफ्टवेयर मार्केटप्लेस टेकजॉकी डॉट कॉम में 7.40 करोड़ रुपये लगाकर 2 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदी है. इसके अलावा पंत ने शिपिंग और लॉजिस्टिक्‍स मार्केटप्‍लेस कंपनी Zillion Units में भी निवेश किया है.

Read Full Article at Source