जयपुर. जनवरी-2025 के मध्य में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर है. महाकुंभ में शामिल होने के लिए राजस्थान के वाशिंदे भी उतावले हो रहे हैं. इसमें शामिल होने वालों के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा. इसके लिए NWR ने दो ट्रेनों का ऐलान भी कर दिया है. इनका संचालन आगामी 19 जनवरी से उदयपुर और बाड़मेर से किया जाएगा. NWR के अनुसार आने वाले समय में और भी स्पेशल ट्रेनों चलाने का ऐलान किया जा सकता है.
उत्तर-पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण ने बताया कि इनके अलावा रेलवे के आसपास के जोनों के साथ मिलकर भी कार्ययोजना तैयार की जा रही है. अन्य मार्गों पर जैसे-जैसे यात्रीभार बढ़ेगा वैसे-वैसे कई ट्रेनों में कोच भी बढ़ाए जाने की भी योजना है. रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों की सुविधा के लिए टिकटिंग और अन्य सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. जरूरत के मुताबिक ट्रेनों में कोच भी बढ़ाए जाएंगे.
09609/09610 उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन (1 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 09609 उदयपुर सिटी-धनबाद स्पेशल ट्रेन 19 जनवरी को दोपहर में 1 बजे उदयपुर से रवाना होगी. यह रात को 8.55 पर जयपुर स्टेशन पहुंचेगी. यहां से 9.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात को 9 बजे धनबाद पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09610 धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन धनबाद से 20 जनवरी को रात को 11 बजे रवाना होकर तीसरे दिन दोपहर में जयपुर स्टेशन पर 1.30 बजे पहुंचेगी. उसके बाद 1.40 बजे रवाना होकर रात को 9.40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में राणा प्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ और गोमोह स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इसमें 2 सैकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 9 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी के कोच होंगे.
04811/04812, बाड़मेर-बरौनी-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन (1 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 04811 बाड़मेर-बरौनी स्पेशल ट्रेन बाड़मेर से 19 जनवरी को शाम 5.30 बजे रवाना होकर देर रात 3.30 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी. यहां से यह 3.40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन रात को 9.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 04812 बरौनी-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन 21 जनवरी को रात को 11 बजे रवाना होकर तीसरे दिन आधी रात को 2.50 बजे जयपुर पहुंचगी. उसके बाद यहां से 3 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर में 1 बजे बाड़मेर पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में बलोतरा, समदड़ी, जोधपुर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां, दानापुर, पाटलीपुत्र व हाजीपुर स्टेशनों ठहराव करेगी. इस ट्रेन में 4 द्वितीय शयनयान और 12 साधारण श्रेणी के कोच होंगे.
दिवाली और छठ के मौके पर दर्जनों स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थी
उत्तर पश्चिमी रेलवे समेत अन्य रेलवे जोन पहले भी त्योहार और खास मौकों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करते रहे है. हाल ही में दिवाली और छठ के मौके पर दर्जनों स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थी. वहीं दर्जनों ट्रेनों में अस्थाई तौर पर अतिरिक्त कोच जोड़े गए थे ताकि यात्रियों आसानी से अपने घर जाकर त्योहार मना सके. उसी कड़ी में अब कुंभ मेले के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.
Tags: Festival Special Trains, Indian Railway news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 11:59 IST