सनात‍न‍ियों को हथियार के लाइसेंस क्यों बांट रहे असम CM, खुद बताई वजह

2 days ago

Last Updated:August 10, 2025, 21:09 IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि साउथ सलमारा-मानकाचार जैसे जिलों में हिंदू परिवारों को कानूनी प्रक्रिया के तहत हथियार लाइसेंस दिया जाएगा. कांग्रेस ने इसे ध्रुवीकरण की राजनीति बताया.

सनात‍न‍ियों को हथियार के लाइसेंस क्यों बांट रहे असम CM, खुद बताई वजहअसम कैबिनेट ने हथियार लाइसेंस देने की योजना को मंजूरी दे दी है. (फाइल फोटो)

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने रविवार को एक बयान देकर राज्य की राजनीति में नई बहस छेड़ दी. उन्होंने साफ कहा कि कुछ जिलों जैसे साउथ सलमारा-मानकाचार में ऐसे गांव हैं, जहां एक गांव में 30,000 लोगों की आबादी में सिर्फ 100 सनातन धर्म के लोग रहते हैं. ऐसे इलाकों में, अगर ये परिवार चाहें तो उन्हें कानूनी प्रक्रिया के तहत हथियार का लाइसेंस दिया जाएगा.

हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा, सनातन धर्म की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है. अगर कोई हिंदू परिवार कठिन हालात में रह रहा है और कानून के तहत हथियार रखने की अनुमति लेना चाहता है, तो राज्य सरकार उसका पूरा समर्थन करेगी. उनका ये बयान ऐसे समय में आया है जब राज्य में जनसंख्या संतुलन और धार्मिक असमानता को लेकर चर्चा तेज है. मुख्यमंत्री के मुताबिक, लाइसेंस बांटने का फैसला किसी को डराने के लिए नहीं, बल्कि संवैधानिक तरीके से आत्मरक्षा का अधिकार सुनिश्चित करने के लिए है.

क्‍यों क‍िया ऐसा फैसला
असम के मुख्‍यमंत्री ने कहा, ये परिवार खतरे में हैं, इसलिए वे कानून के तहत हथियार लाइसेंस ले सकते हैं. यह नीति मई 2025 से है, जो सीमावर्ती क्षेत्रों में स्वदेशी लोगों की सुरक्षा के लिए है, जहां बांग्लादेशी मूल के मुस्लिम बहुसंख्यक हैं. एक पोर्टल से आवेदन होगा, जांच के बाद लाइसेंस मिलेगा. कांग्रेस और अन्‍य विपक्षी दलों ने इसे ध्रुवीकरण की राजनीति बताया, जबकि समर्थकों का कहना है कि संवेदनशील इलाकों में अल्पसंख्यक हिंदू परिवारों के लिए यह जरूरी कदम है.

क्‍या कानून इसकी इजाजत देता है?
कानूनी तौर पर तो क‍िसी के कत्‍ल की इजाजत नहीं है. पुल‍िस को सूचना देनी चाह‍िए, फ‍िर पुल‍िस उस पर एक्‍शन लेगी. लेक‍िन अगर राज्‍य सरकार को लगता है क‍ि क‍िसी की सुरक्षा खतरे में है तो उसे राज्‍य सरकार अपनी सुरक्षा के ल‍िए हथ‍ियार का लाइसेंस दे सकती है. असम के मुख्‍यमंत्री यही कर रहे हैं. उन्‍होंने बकायदा इसके ल‍िए पोर्टल बनवाया है, जहां कोई भी हथ‍ियार के लाइसेंस के ल‍िए आवेदन दे सकता है.

क्या असम में हालात इतने बिगड़ गए हैं?
असम में 2021 में हिमंता विश्व शर्मा के मुख्यमंत्री बनने के बाद से अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस नीति लागू की गई. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 3 साल में पुलिस एनकाउंटर के 200 से ज्‍यादा मामले दर्ज हुए हैं. इनमें से कई मामलों में सरकार ने खुलकर कहा कि यह अपराध और उग्रवाद को खत्म करने की रणनीति है.

हिमंत विश्व शर्मा आक्रामक क्यों हैं?
हिमंत विश्व शर्मा की पॉलिटिक्स सीधी है- कानून तोड़ोगे, गोली खाओगे. उनका मानना है कि असम को ड्रग्स माफिया, पशु तस्करी और आतंकी नेटवर्क से तभी मुक्त किया जा सकता है, जब पुलिस अपराधियों के मन में डर बैठाए. यही वजह है कि वे सार्वजनिक मंच से भी पुलिस को कठोर कार्रवाई का संदेश देते हैं.

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...

और पढ़ें

First Published :

August 10, 2025, 21:09 IST

homenation

सनात‍न‍ियों को हथियार के लाइसेंस क्यों बांट रहे असम CM, खुद बताई वजह

Read Full Article at Source