Jamui News: सपेरे ने शख्स से कहा-नजदीक आओ कुछ नहीं होगा, पास गया तो सांप फुफकार उठा, फिर जो हुआ उसके बाद भाग गया संपेरा, जानिये पूरा मामला
/
/
/
Jamui News: सपेरे ने शख्स से कहा-नजदीक आओ कुछ नहीं होगा, पास गया तो सांप फुफकार उठा, फिर जो हुआ उसके बाद भाग गया संपेरा, जानिये पूरा मामला
हाइलाइट्स
सपेरे के कहने पर सांप के नजदीक जा पैसा देना शख्स को पड़ा महंगा. सांप के डंसने के बाद झाड़-फूंक के कारण इलाज में हुई देरी से हुई मौत. सांप के डंसने के बाद कुछ नहीं होगा कहकर सपेरा मौके से भाग निकला.
जमुई. बिहार के जमुई जिले के खैरा थाना इलाके के मांगोबंदर बाजार में एक शख्स को सपेरे के कहने पर नाग के नजदीक जा कर पैसे देना महंगा पड़ गया और उसे अपनी जान गंवानी पड़ गई. सांप के डंसने के बाद सपेरा यह कह कर निकल गया कि कुछ नहीं होगा क्योंकि जहर वाला दांत निकल हुआ है. लेकिन, सांप के डसने के कुछ देर के बाद शख्स की तबीयत बिगड़ने लग गई. परिवारवालों ने झाड़फूंक करवायी और इसके बाद अस्पताल ले जाने लगे तो रास्ते में ही मौत हो गई. अब लोग कह रह रहे हैं काश राजेश सपेरे के कहने पर सांप के डलिया में पैसा देने नहीं जाता.
यह घटना रविवार शाम की है जब खैरा के मांगोबन्दर बाजार में एक सपेरा अपने साथ एक सांप को लेकर पहुंचा. यहां उसने दुकान-दुकान जाकर लोगों से नाग देवता से आशीर्वाद लेने के लिए कहा. इस दौरान मांगोबंदर बाजार में ग्रिल गेट के दुकान पर काम करने वाले मैकेनिक 45 वर्षीय राजेश विश्वकर्मा सपेरे को कुछ पैसा देने के लिए आगे बढ़ा. इसी दौरान सपेरे ने कहा कि वह सांप के डलिए में ही पैसा को रख दे. बताया जा रहा है तब राजेश विश्वकर्मा ने यह भी कहा कि सांप उसे डंस लेगा, लेकिन सपेरे ने विश्वास दिलाया कि डसने से कुछ नहीं होगा क्योंकि सांप का जहर निकला हुआ है.
इसके बाद जब राजेश विश्वकर्मा डालिए में सांप को पैसे देने के लिए जैसे ही हाथ बढ़ाया वैसे ही सांप ने उसे डंस लिया. सांप के डसने के बाद सपेरे ने यह कहकर मौके से निकल गया कि कुछ नहीं होगा वह डर गए हैं. लेकिन, जैसे-जैसे समय बीतते गया, उस शख्स की तबीयत बिगड़ती गई. परिवार वाले राजेश विश्वकर्मा की जान बचाने के लिए झाड़ फूंक का भी सहारा लिया, लेकिन तबीयत जब बेहद बिगड़ गई. इसके बाद उसे सदर अस्पताल पहंचाया गया, लेकिन अस्पताल आते-आते वह दम तोड़ दिया. सदर अस्पताल में राजेश विश्वकर्मा को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं गांव वाले यह चर्चा कर रहे हैं कि काश राजेश सपेरे की बात नहीं मानता. बता दें कि मृतक राजेश विश्वकर्मा पांच बच्चों का पिता है जो घर का एकमात्र कमाउ सदस्य था. मृतक के भाई अशोक विश्वकर्मा ने बताया कि सांप के डसने के बाद जान बचाने के लिए झाड़फूंक कराया गया, बेहतर इलाज के लिए वे लोग जब शेखपुरा ले जा रहे थे तब रास्ते में मौत हो गई.
Tags: Bizarre news
FIRST PUBLISHED :
October 21, 2024, 12:13 IST