Last Updated:August 04, 2025, 09:15 IST
Indian Railway- भारतीय रेलवे में शाही ट्रेन की बात की जाए तो पहला नाम वंदेभारत एक्सप्रेस का आएगा, यही वजह है कि इसका किराया भी अधिक है. लेकिन रेलवे को राजस्व देने में दूसरी ट्रेन अव्वल है.

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे की सबसे खास ट्रेन की बात की जाए तो आपकी जुबान पर पहला नाम वंदेभारत एक्सप्रेस का आएगा, जो लोगों की पंसदीदा ट्रेन बनती जा रही है. इसी वजह से इसका किराया शताब्दी-राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनों से करीब 33 फीसदी से अधिक है. भले ही इस ट्रेन का किराया सबसे ज्यादा हो लेकिन भारतीय रेलवे के लिए कमाऊ पूत वंदेभारत के बजाए दूसरी श्रेणी की ट्रेन साबित हो रही है. आइए जानते हैं-
मौजूदा समय देशभर 114 वंदेभारत एक्सप्रेस चल रही हैं. पूर्वोत्तर के राज्यों को छोड़कर सभी राज्यों ये ट्रेनें चल रही हैं.यही वजह है कि कई ट्रेनों में आक्यूपेंसी रेट 100 फीसदी से ऊपर जा रहा है. आम लोगों को भले ही यह लग रहा हो कि रेलवे के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस खूब कमाई कर रही हों लेकिन ऐसा नहीं है. शाही ट्रेन कमाई के मामले में पीछे है. दूसरी प्रीमियम ट्रेन भारतीय रेलवे के लिए कमाऊ पूत साबित हो रही है. जो दिल्ली मुंबई या दिल्ली हावड़ा के बीच नहीं चलकर दूसरे रूट पर चलती है. ये ट्रेनें लगातार खूब कमाई वाली साबित हो रही हैं.
कमाई में नंबर वन
रेल मंत्रालय के अनुसार कमाई के मामले में बेंगलुरू राजधानी सबसे ऊपर है. यह ट्रेन नई दिल्ली या पुरानी दिल्ली से न चलकर निजामुद्दीन स्टेशन से चलती है. निजामुद्दीन से बेंगलुरू के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 22692 खूब कमाई करके देती है. इस ट्रेन में सालाना 509510 यात्रियों ने सफर करते हैं और इन यात्रियों से 1,76,06,66,339 रुपये की कमाई हुई है.
सबसे व्यस्त रूटों से कमाई नहीं
रेल मंत्रालय के अनुसार सबसे ज्यादा ट्रेनें दिल्ली मुंबई और दिल्ली हावड़ा है. इसी वजह से सबसे व्यस्त रूट भी दोनों हैं. यहां पर ट्रेनों का ऑपरेशंस सबसे ज्यादा है. लेकिन सबसे ज्यादा कमाई वाला रूट दिल्ली बेंगलुरू साबित हो रहा है.
दूसरे या तीसरे नंबर भी मुंबई जाने वाली ट्रेन नहीं
दिल्ली से मुंबई का रूट भले ही सबसे व्यस्त हो लेकिन कमाई में दूसरे और तीसरे नंबर पर भी नहीं है. दूसरे नंबर पर कमाई करने वाली ट्रेन सियालदह राजधानी है, जो नई दिल्ली स्टेशन से चलकर सयिालदह पहुंचती है. यानी दिल्ली से पिश्चिम बंगला को जोड़ता है. मंत्रालय के अनुसार ट्रेन नंबर 12314 है. इसमें 509164 यात्रियों ने सफर किया और उनसे 1,28,81,69,274 रुपये का राजस्व आया है. तीसरे नबर पर नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली राजाधानी है, जो 1,26,29,09,697 रुपये सालाना कमाई करती है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 04, 2025, 09:15 IST