समलैंगिकता के आरोप में पकड़े गए 2 लोग, लोगों के बीच खड़े किए गए.. बरसाए गए कोड़े

1 month ago

Caning Punishment: इंडोनेशिया के सख्त इस्लामिक कानूनों वाले आचेह प्रांत में गुरुवार को दो लोगों को सार्वजनिक रूप से कोड़े मारे गए. एक शरिया अदालत ने इन्हें समलैंगिक संबंध बनाने का दोषी ठहराया था. यह घटना बंदा आचेह के एक पार्क में हुई, जहां कई लोगों ने इसे देखा. आचेह इंडोनेशिया का एकमात्र प्रांत है जहां 2006 से शरिया कानून लागू है.

दर्जनों बार कोड़े मारे गए..
असल में सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक 24 और 18 साल के इन युवकों को पीठ पर दर्जनों बार कोड़े मारे गए. कोड़े मारने वाले पांच अधिकारी नकाब और लबादे पहने हुए थे. 20 कोड़ों के बाद युवकों को पानी पीने के लिए ब्रेक दिया गया और उनके जख्मों का इलाज किया गया. नवंबर में स्थानीय लोगों ने उन्हें एक किराए के कमरे में नग्न अवस्था में पकड़कर शरिया पुलिस को सौंप दिया था.

85 और 80 कोड़े मारने की सजा..
शरिया अदालत ने सोमवार को दोनों छात्रों को 85 और 80 कोड़े मारने की सजा सुनाई थी. लेकिन जेल में बिताए समय को देखते हुए उन्हें 82 और 77 कोड़े मारे गए. मार के कारण एक युवक इतना कमजोर हो गया कि उसे उठाकर ले जाना पड़ा. इसी मामले में दो अन्य लोगों को जुआ खेलने के आरोप में 34 और 8 कोड़े मारे गए.

आचेह को 2006 में इंडोनेशिया की केंद्र सरकार से शरिया कानून लागू करने की विशेष अनुमति मिली थी. यहां शादी से पहले यौन संबंध, समलैंगिकता, जुआ, शराब पीना, महिलाओं का तंग कपड़े पहनना और पुरुषों का शुक्रवार की नमाज न पढ़ना अपराध माना जाता है. मानवाधिकार संगठनों ने इस सजा की आलोचना की है, लेकिन केंद्र सरकार इस कानून को खत्म करने की शक्ति नहीं रखती.

Read Full Article at Source