सरकार तुम्हें बचाने के लिए हर कोशिश कर रही... निमिषा से पति थॉमस ने बात की

3 hours ago

Agency:एजेंसियां

Last Updated:July 11, 2025, 14:32 IST

Indian Nurse Nimisha Priya: केरल की नर्स निमिषा प्रिया को यमन में 16 जुलाई को फांसी दी जा सकती है. वहीं उनके पति टॉमी थॉमस ने बताया कि उनकी बात व्हाट्सएप से जरिए हुई है.

सरकार तुम्हें बचाने के लिए हर कोशिश कर रही... निमिषा से पति थॉमस ने बात की

भारतीय नर्स निमिषा प्रिया.

हाइलाइट्स

निमिषा प्रिया को यमन की जेल से 16 जुलाई की तारीख मिली है.सुप्रीम कोर्ट ने फांसी रोकने की अर्जी पर सुनवाई तय की.भारत सरकार बिना दूतावास के भी कूटनीतिक कोशिशें कर रही है.

केरल की 37 साल की नर्स, निमिषा प्रिया पिछले 7 सालों से यमन की सेंट्रल जेल में बंद हैं. वहां की स्थानीय अदालत ने उन्हें एक नागरिक की हत्या के आरोप में, साल 2020 में फांसी की सजा सुनाई थी. अब उनके पति टॉमी थॉमस ने बताया कि निमिषा 16 जुलाई को फांसी दी जा सकती है. ये खबर सुनकर उनका परिवार बहुत परेशान है. ये बात उनके पति टॉमी थॉमस ने दी है, जो लगातार उनके संपर्क में बने हुए हैं.

जेल से भेजा मैसेज, कहा- फांसी की तारीख बता दी गई है
न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, टॉमी ने बताया कि कुछ दिन पहले निमिषा ने उन्हें व्हाट्सएप पर मैसेज और वॉयस नोट भेजकर बताया कि जेल में अधिकारियों ने खुद आकर उन्हें बताया कि उन्हें फांसी की सजा 16 जुलाई को दी जाएगी. इस खबर के बाद वो काफी डर गईं हैं. टॉमी ने उन्हें समझाया कि भारत सरकार हर तरफ से उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है.

हत्या के आरोप में सजा, अब आखिरी उम्मीद ‘माफीनामा’
निमिषा पर 2017 में यमन के एक आदमी की हत्या का आरोप लगा था. इसके बाद वहां की अदालत ने उन्हें मौत की सज़ा सुनाई थी और 2020 से वो जेल में हैं. पिछले साल उनकी आखिरी अपील भी खारिज हो चुकी है. लेकिन वहां के कानून के मुताबिक अगर पीड़ित के परिवार को पैसा देकर माफीनामा मिल जाए, तो फांसी टाली जा सकती है.

भारत सरकार की कोशिशें जारी
यमन में इस वक्त हालात बहुत खराब हैं. वहां जंग चल रही है और भारत का वहां कोई दूतावास भी नहीं है. इसलिए सीधे दखल देना मुश्किल हो गया है. हालांकि, विदेश मंत्रालय और सऊदी अरब में भारतीय दूतावास मामले पर नजर रखे हुए हैं. लेकिन अब तक फांसी की तारीख की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

केरल के राज्यपाल से मुलाकात, मदद का भरोसा
टॉमी थॉमस हाल ही में केरल के राज्यपाल से भी मिले. उनके साथ एक स्थानीय विधायक भी थे. राज्यपाल ने तुरंत विदेश मंत्रालय से बात की और यमन में मौजूद निमिषा की मां से भी फोन पर बातचीत की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार की तरफ से हर मुमकिन मदद दी जाएगी.

जेल में व्हाट्सएप से हो रही बात, हौसला दे रहे पति
निमिषा को जेल में कभी-कभी व्हाट्सएप इस्तेमाल करने की इजाज़त मिलती है. इसी के जरिए वो अपने पति से बात करती रहती हैं. टॉमी बताते हैं कि वो लगातार उन्हें हिम्मत बंधाते रहते हैं और बताते हैं कि भारत और केरल सरकार के साथ कई लोग उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को गंभीर मानते हुए 14 जुलाई को सुनवाई करने का फैसला किया है. एक संगठन की तरफ से कोर्ट में अपील दायर की गई है. कोर्ट ने भारत सरकार से पूछा है कि उन्होंने अब तक इस मामले में क्या-क्या कदम उठाए हैं.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

सरकार तुम्हें बचाने के लिए हर कोशिश कर रही... निमिषा से पति थॉमस ने बात की

Read Full Article at Source