सस्ते सामान और दीवाली की धूम! अहमदाबाद के लाल दरवाजा में पैर रखने की जगह नहीं

3 weeks ago

अहमदाबाद: त्योहार के अब केवल दो ही दिन बाकी हैं, और बाजारों में दिवाली की खरीदारी का माहौल है. दिवाली का पर्व लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, जिससे मार्केट में भीड़ बढ़ गई है. लोग धूमधाम से दिवाली मनाने के लिए खरीदारी में व्यस्त हैं. अहमदाबाद के लाला दरवाजा इलाके में भीड़ इस कदर है कि वहां मानो मानव शृंखला सी बन गई है.

लाल दरवाजा क्षेत्र की विशेषता
अहमदाबाद के लाल दरवाजा क्षेत्र में खुले मॉल जैसे माहौल में इतनी भीड़ है कि वहां पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. भद्र मंदिर, तीन दरवाजा और ढालगरवाड़ा में खरीदारी के लिए लोग उमड़ रहे हैं. यहां की खासियत यह है कि लाल दरवाजा में सामान के दाम आम लोगों के लिए सस्ते होते हैं, जिससे यहां खरीदारी करने वालों की भीड़ ज्यादा होती है. गृह सजावट के सामान, जूते-चप्पल और कपड़े खरीदने के लिए लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं.

ग्राहकों को सतर्क रहने की अपील
खरीदारी के समय भीड़ के कारण ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी हो सकती है, इसलिए सतर्कता जरूरी है. त्यौहार के समय कुछ व्यापारी मौके का फायदा उठाकर ग्राहकों को ठग सकते हैं. इसी के मद्देनज़र, ग्राहक सुरक्षा एवं उपाय समिति के अध्यक्ष मुकेश परिख ने अपील की है कि ग्राहक खरीदारी के दौरान बिल अवश्य लें. अक्सर ग्राहक बिल नहीं लेते, जिससे ठगी का शिकार हो जाते हैं. ग्राहकों को चाहिए कि 100 रुपये की वस्तु खरीदते समय भी बिल अवश्य लें.

पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था
लाल दरवाजा में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं ताकि कोई असामाजिक तत्व भीड़ का फायदा उठाकर सामान या पैसे लूट न सके. पुलिस लगातार ग्राहकों को सतर्क रहने की सलाह दे रही है ताकि लोग बिना किसी परेशानी के त्योहार का आनंद ले सकें. दिवाली की अंतिम चरण की खरीदारी में भीड़ इतनी अधिक है कि मानो मानव शृंखला सी बन गई है.

Tags: Gujarat, Local18, Special Project

FIRST PUBLISHED :

October 28, 2024, 20:09 IST

Read Full Article at Source