सांस पर धुंध का पहरा, छठ पर कैसा होगा दिल्ली का मौसम, जान लें UP-बिहार का हाल

2 hours ago

Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार जहर बनी हुई है. सुबह-सुबह लोगों की धुंध में ही नींद खुली. स्मॉग ने भी शहर को कब्जे में ले लिया है. सरकार के तमाम उपाय के बाद भी बुधवार को औसत एक्यूआई 352 दर्ज हुआ. वहीं, शहर का तापमान कम होने का नाम नहीं ले रहा है और सर्दी कोसो दूर है. यहीं हाल है मैदानी इलाकों का. पहाड़ी इलाके भी बर्फबारी की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि 12 नवंबर के बाद ही पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना है. इसके बाद उत्तरी और उत्तरी-पश्चिमी हवाएं मैदानी इलाकों को सर्द बनाएंगी. मौसम विभाग ने गुरुवार को तमिलनाडु, केरल और कराईकल में बारिश की संभावना जताई है.

आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में हवा खराब तो मगर ठंडी का इंतजार बढ़ गया है. अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है. उत्तर भारत के मैदानी भागों में तापमान में कमी आई है. बिहार और उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान अभी 4 से 6 डिग्री अधिक बना हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार शाम चार बजे दर्ज 24 घंटे का औसत एक्यूआई 352 दर्ज किया गया. यह मंगलवार को दर्ज एक्यूआई 373, सोमवार को 381 और रविवार को दर्ज एक्यूआई 382 से कम है.

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय तमिलनाडु, केरल, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश हल्की से भारी बारिश की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि अगले हफ्ते के मध्य तक हवा की गुणवत्ता में सुधार की संभावना नहीं है. हलांकि, बुधवार को एक्यूआई मामूली सुधार के साथ 352 दर्ज की गई.

दिल्ली के विभिन्न इलाकों में एक्यूआई 400 के करीब बना हुआ है. दिल्ली सरकार ग्रैप-4 लगाने की प्लानिंग कर रही है. कई स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटी बंद कर दी गई है, तो कई स्कूलों को फिर से ऑनलाइन मोड में चलाने की तैयारी चल रही है. वहीं, एनसीआर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कक्षा 8 तक के सभी क्लास 8 नवंबर तक बंद कर दिए गए. इन क्लास के बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन मोड में होगी. स्कूलों को बंद करने का आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने दिया है.

Tags: Air pollution, Delhi weather, Weather Udpate

FIRST PUBLISHED :

November 7, 2024, 06:05 IST

Read Full Article at Source