Last Updated:July 14, 2025, 09:13 IST
Saina Nehwal: स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपने पति पारुपल्ली कश्यप से अलग होने की जानकारी दी है. लोग अक्सर साइना नेहवाल और सानिया मिर्जा के बीच कंफ्यूज हो जाते हैं.

Saina Nehwal News: साइना नेहवाल और सानिया मिर्जा का हैदराबाद से खास नाता है
हाइलाइट्स
साइना नेहवाल ने अपने पति से अलग होने की घोषणा की है.सानिया मिर्जा और साइना नेहवाल के नामों को लेकर कंफ्यूजन आम है.दोनों के खेल को भी मिक्स अप कर देते हैं लोग.नई दिल्ली (Saina Nehwal Divorce). खेल जगत से एक और जोड़ी के टूटने की खबर सामने आ रही है. स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने अलग होने का फैसला कर लिया है. पारुपल्ली कश्यप भी जाने-माने बैडमिंटन प्लेयर हैं. साइना और पारुपल्ली ने साल 2018 में शादी की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अलग होने की जानकारी दी. साइना नेहवाल और सानिया मिर्जा, दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र की दिग्गज खिलाड़ी हैं और कई लोग उनके नामों के बीच कंफ्यूज हो जाते हैं.
जहां साइना नेहवाल बैंडमिंटन खिलाड़ी हैं, वहीं सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने टेनिस की दुनिया में अपनी एक खास पहचान बनाई है. सानिया ने फरवरी 2023 में दुबई टेनिस चैंपियनशिप के बाद प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास ले लिया. सानिया मिर्जा का जन्म मुंबई में हुआ था लेकिन वे पली-बढ़ी हैदराबाद में थीं, जबकि साइना नेहवाल हरियाणा की रहने वाली हैं. आज साइना नेहवाल अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर चर्चा में हैं. वहीं, हरियाणा की युवा टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की मौत के बाद सानिया मिर्जा भी सुर्खियों में आ गई हैं.
साइना नेहवाल और सानिया मिर्जा कितनी पढ़ी-लिखी हैं?
हरियाणा के हिसार से पढ़ाई-लिखाई शुरू करने वाली साइना नेहवाल ने हैदराबाद के सेंट ऐनी कॉलेज, मेहदीपट्टनम से 10वीं पास की थी. बैडमिंटन में व्यस्तता के कारण वह कॉलेज की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई थीं. साइना ने कई अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते और भारत को बैडमिंटन में ग्लोबल पहचान दिलाई. वे राजनीति में भी सक्रिय हैं. हैदराबाद से स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद सानिया मिर्जा ने सेंट मैरी कॉलेज, हैदराबाद से ग्रेजुएशन किया. 2008 में उन्हें चेन्नई के एमजीआर शैक्षिक और अनुसंधान संस्थान से डीलिट की मानद उपाधि भी मिली.
रिश्ते के मामले में एक रहीं दोनों
सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की शादी 2010 में हुई थी और 2018 में उनके बेटे इजहान मिर्जा मलिक का जन्म हुआ था. 2024 में सानिया ने इस्लाम की ‘खुला’ प्रथा के तहत शोएब से तलाक ले लिया था. इस प्रथा में मुस्लिम महिला अपने पति से एकतरफा तलाक ले सकती है. वहीं, साइना नेहवाल ने साल 2018 में शादी की थी और करीब 7 सालों बाद यानी 2025 में अपने पति पारुपल्ली कश्यप से तलाक की घोषणा की. इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए तलाक की खबर देने के बाद उन्होंने निजता का सम्मान करने की अपील की.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें